हर प्लेट में प्रोटीन, हर चेहरे पर मुस्कान
राष्ट्रीय प्रोटीन दिवस के अवसर पर न्यूट्रेला ने एक ज्यादा मजबूत भारत का अपना संकल्प आगे बढ़ाया
लखनऊ, 27 फरवरी 2025: एक मजबूत भारत का निर्माण करने की प्रतिबद्धता के साथ न्यूट्रेला ने अपने फ्लैगशिप अभियान ‘‘इंडिया को स्ट्राँग बनाते हैं, न्यूट्रेला खाते हैं’’ का विस्तार किया है। न्यूट्रेला के इस अभियान का उद्देश्य लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना और देश में स्वास्थ्य व खुशी बढ़ाना है। गौरतलब है कि भारत में 80 प्रतिशत लोग प्रोटीन की कमी से पीड़ित हैं। इसलिए दैनिक आहार में प्रोटीन के महत्व की जागरुकता बढ़ाने के लिए हर साल राष्ट्रीय प्रोटीन दिवस का आयोजन किया जाता है।
न्यूट्रेला ने अपने इस अभियान के अंतर्गत स्वैच्छिक कार्यकर्ता संगठन, रॉबिनहुड आर्मी के साथ साझेदारी की है, जो समाज के वंचित वर्गों को ताजा बना हुआ खाना वितरित करके उन्हें पोषण प्रदान करता है। न्यूट्रेला ने उनके इस महान कार्य में सहयोग देकर प्रोटीन से भरपूर आहार दिल्ली और कोलकाता के बच्चों तक पहुँचाया, ताकि उन्हें मजबूत व स्वस्थ बने रहने के लिए आवश्यक पोषण मिल सके।
यह केवल एक शुरुआत है। भारत में प्रोटीन की भारी कमी है। इसलिए न्यूट्रेला अपने 100 प्रतिशत शाकाहारी उत्पादों की मदद से हाई-प्रोटीन फूड पिछले चार दशकों से कई पीढ़ियों को उपलब्ध कराने और प्रोटीन के महत्व की जागरुकता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह अभियान ‘हर प्लेट में प्रोटीन और हर चेहरे पर मुस्कान’ पहुँचाने के उनके मिशन को मजबूती दे रहा है।
टीम न्यूट्रेला ने कहा ‘‘हमारा मानना है कि पोषण एक मजबूत व स्वस्थ भारत की रीढ़ है। राष्ट्रीय प्रोटीन दिवस के अवसर पर रॉबिनहुड आर्मी के साथ हमारी साझेदारी जरूरतमंदों तक प्रोटीन से भरपूर आहार पहुँचाने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। इन बच्चों के चेहरों की मुस्कान दैनिक आहार में प्रोटीन के महत्व की जागरुकता बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करती है। हम मिलकर सभी के लिए एक ज्यादा मजबूत और स्वस्थ भारत का निर्माण कर सकते हैं।’’
भारत के भरोसेमंद प्रोटीन ब्रांड के रूप में न्यूट्रेला प्रोटीन की कमी से लड़ने और हर भारतीय को किफायती एवं उच्च गुणवत्ता का प्रोटीन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। यह अभियान एक ज्यादा मजबूत और स्वस्थ भारत की ओर कदम है।
Comments
Post a Comment