रेखा रस्तोगी की "ज़रीबंध" प्रदर्शनी का शुभारंभ

"ज़रीबंध" प्रदर्शनी में बिखरा बनारसी साड़ियों का जादू
लखनऊ, नवाबों के शहर लखनऊ में बनारसी साड़ियों का जादू बिखरने के लिए श्रीमती रेखा रस्तोगी द्वारा "ज़रीबंध" एग्जिबिशन का शुभारंभ मंगलवार को हयात रीजेंसी लखनऊ में हुआ। एग्जिबिशन का शुभारंभ श्रीमती आराधना शुक्ला रिटायर्ड आईएएस द्वारा दी प्रज्वलन के साथ हुआ। यह प्रदर्शनी 4 दिसंबर, यानी बुधवार तक रात 8:30 बजे तक चलेगी। इस प्रदर्शनी में 80 वर्षों से बनारसी सिल्क की दुनिया में राज कर रहे रस्तोगी बनारसी सिल्क हाउस की अद्वितीय कृतियां प्रदर्शित की जाएंगी। श्रीमती रेखा रस्तोगी, जो रस्तोगी बनारसी सिल्क हाउस और शेरोवाली कोठी प्रतिष्ठान की प्रमुख हैं, इस प्रदर्शनी के माध्यम से बनारसी साड़ियों, सूट्स, दुपट्टे और लहंगों को एक नए रूप में पेश कर रही हैं। पारंपरिक बनारसी सिल्क को आधुनिक डिजाइनों के साथ जोड़कर उन्होंने एक ऐसा संग्रह तैयार किया है जो हर उम्र की महिलाओं को लुभा रहा है। रस्तोगी बनारसी सिल्क हाउस के रेगुलर कस्टमर्स में बॉलीवुड, उद्योग जगत और पॉलिटिकल सर्किल की कई नामी हस्तियां भी शामिल हैं। इनमें हेमा मालिनी, रीता बहुणा जोशी, कुमार मंगलम बिड़ला और किर्लोस्कर परिवार जैसी प्रमुख हस्तियां शामिल हैं जो रस्तोगी बनारसी सिल्क हाउस द्वारा डिजाइन की गई बनारसी साड़ियों के मुरीद हैं। श्रीमती रेखा रस्तोगी ने कहा, "हमारा उद्देश्य सिर्फ पारंपरिक बनारसी सिल्क को जीवित रखना नहीं है, बल्कि इसे युवा पीढ़ी के लिए भी आकर्षक बनाना है। हम नए फैब्रिक्स और डिजाइनों के साथ प्रयोग कर रहे हैं ताकि बनारसी सिल्क का जादू बरकरार रहे।" बनारसी साड़ियों के शौकीनों के लिए यह प्रदर्शनी एक अनूठा अवसर है, जहां पहुंचकर वे न केवल अपनी मनपसंद बनारसी साड़ियों की खरीदारी कर सकते हैं बल्कि साथ ही बनारसी कला का जश्न मना सकते हैं। banaras silk sariya

Comments

Popular posts from this blog

नए अल्ट्रा-हाई टैक्स की वजह से विदेशी अवैध ऑनलाइन गेम्स का रुख कर रहे भारतीय

फिक्की एफएलओ ने महिला उद्यमियों को सशक्त करने के लिए सिलीगुड़ी चैप्टर लांच

मुट्ठीभर बादाम से भारतीय परिवारों की प्रोटीन की आवश्यकता पूरी होती है -मास्टरशेफ विजेता पंकज भदौरिया