मैक्स हॉस्पिटल में रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम द विंची एक्सआई का शुभारंभ
लखनऊ वासियों को अब मिलेगी अत्याधुनिक रोबोटिक सर्जरी की सुविधा, मैक्स हॉस्पिटल में रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम द विंची एक्सआई का शुभारंभ लखनऊ। मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने अत्याधुनिक द विंची शी रोबोटिक सर्जरी सिस्टम के शुभारंभ के साथ अपनी सर्जरी सुविधा के विस्तार की घोषणा की है। यह नई टेक्नोलॉजी लखनऊ के लोगों के लिए कम से कम चीरों वाली सर्जरी को और सुलभ बनाकर सर्जरी की गुणवत्ता को बेहतर बनाएगी। द विंची एक्सआई सर्जिकल रोबोट डॉक्टरों को छोटे चीरे के माध्यम से, उन्नत 3डी दृष्टि के साथ जटिल सर्जरी करने में सक्षम बनाता है, जिससे रोगी को होने वाली असुविधा और उनके अस्पताल में रहने की अवधी कम हो जाती है। सर्जन दा विंची शी सर्जिकल रोबोट उपकरणों का उपयोग करके सर्जरी कर सकते हैं जिन्हें वे कंसोल के जरिए से निर्देशित कर सकते हैं। डॉ. गौरव अग्रवाल एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट हॉस्पिटल ऑपरेशन्स एवं जोनल हेड मैक्स हेल्थकेयर ने कहा हम लखनऊ के मैक्स हॉस्पिटल में नवीनतम दा विंची एक्सआई रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम लॉन्च कर मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार और चिकित्सा उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित करने की हमार...