डाबर च्यवनप्राश ने लॉन्च किया ‘साइंस इन एक्शन’ अवेयरनैस कैंपेन

लखनऊ। भारत की प्रमुख विज्ञान आधारित आयुर्वेद कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड ने उपभोक्ताओं को आयुर्वेद के फायदों और सेहतमंद जीवनशैली के बारे में जागरुक बनाने के लिए जागरुकता अभियान ‘साइंस इन एक्शन’ की शुरूआत की है। यह कैंपेन आयुर्वेद के संबंध में वैज्ञानिक रूप से जांचे गए तथ्यों के बारे में बताएगा, ताकि परिवार सोच-समझ कर अपने रोज़मर्रा के विकल्पों को चुन सकें और स्वस्थ रह सकें। ‘साइंस इन एक्शन’ के तहत डाबर- सोशल मीडिया, प्रिंट प्लेटफॉर्म एवं अन्य ऑन-ग्राउण्ड एक्टिवेशन्स जैसे डाबर च्यवनप्राश इम्यून इंडिया कैंपेन के माध्यम से उपभोक्ताओं को आयुर्वेद के बारे में सही जानकारी उपलब्ध कराएगा। यह कैंपेन आम जनता को आयुर्वेद के पीछे निहित विज्ञान के बारे में जानकारी देगा, इसके तहत जाने-माने आयुर्वेदिक चिकित्सक उन्हें आयुर्वेद के प्रमाणित फायदों के बारे में बताएंगे। कैंपेन लांचिंग के दौरान डाबर इंडिया लिमिटेड एजीएम मार्केटंग, हेल्थ सप्लीमेन्ट्स- श्री राकेश टहलियानी, डॉ बैद्यनाथ मिश्रा, हैड ऑफ हेल्थकेयर रीसर्च, डाबर रीसर्च एण्ड डेवलपमेन्ट सेंटर, आयुर्वेद के प्रमुख डा. परमेश्वर अरोरा मौजूद थे। कैंपेन का लॉन्च करते हुए श्री राकेश टहलियानी ने कहा, ‘‘आज के दौर में सभी लोग अपने स्वास्थ्य और कल्याण का महत्व समझ रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए डाबर उन्हें विज्ञान पर आधारित जानकारी देकर परम्परा और आधुनिकता के बीच के अंतर को दूर करना चाहता है। इस कैंपेन ‘साइंस इन एक्शन’ के साथ डाबर आयुर्वेद से जुड़े मिथकों को दूर कर लोगों को सही जानकारी देना चाहता है ताकि वे आयुर्वेद के फायदों को समझें और इस बात कों जानें कि स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन जीने का सबसे आसान तरीका है अपने रोज़मर्रा में च्यवनप्राश का सेवन करना। ‘साइंस इन एक्शन’ कैंपेन को विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे प्रिंट, डिजिटल एवं सोशल मीडिया के ज़रिए अधिक से अधिक दर्शकों तक पहुंचाया जाएगा, जहां रोचक वीडियोज़ के माध्यम से उन्हें आयुर्वेद के सिद्धान्तों पर जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा डाबर, जाने-माने आयुर्वेदिक चिकित्सकों के साथ 22 शहरों के स्कूलों में सेमिनार का आयोजन भी करेगा। ये सत्र बच्चों को बताएंगे कि किस तरह आयुर्वेद उनके समग्र स्वास्थ्य को सनिश्चित कर उज्जवल भविष्य का निर्माण करने में योगदान दे सकता है। इस मौके पर मौजूद डॉ बैद्यनाथ मिश्रा, हैड ऑफ हेल्थकेयर रीसर्च, डाबर रीसर्च एण्ड डेवलपमेन्ट सेंटर ने कहा गहन अनुसंधान के बाद डाबर के सभी प्रोडक्ट्स तैयार किए जाते हैं। डाबर च्यवनप्राश ने पिछले सालों के दौरान इम्युनिटी बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हालांकि आयुर्वेद और च्यवनप्राश के बारे में कई गलत अवधारणाएं मौजूद हैं। इस सीरीज़ ‘साइंस इन एक्शन’ के माध्यम से हम इन्हीं मिथकों को दूर करना चाहते हैं और दर्शकों को बताना चाहते हैं कि किस तरह आयुर्वेद और डाबर च्यवनप्राश विज्ञान द्वारा प्रमाणित हैं। ‘साइंस इन एक्शन’ विज्ञान पर आधारित आयुर्वेद के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’ -------------------------------------------------------------- Dabur ChyawanprashLaunches "Science in Action" Awareness Campaign Lucknow, 15th December 2023: India’s leading Science-based Ayurveda expert Dabur India Ltd today launched its groundbreaking "Science in Action"awareness campaignto impart knowledge around ayurveda for the end consumers to benefit and lead a healthier lifestyle. This campaign aims at unearthing scientifically tested facts which would be relevant for the entire family to empower them to make informed choices for their well-beingon a daily basis. “Science in Action” marks a significant step forward by Dabur in sharing research-based knowledge and evidence on Ayurveda through a series of digital videosacross social media platforms, print based promotions as well as on-ground activations such as the Dabur Chyawanprash Immune India Campaign. As part of this journey to educate the public on the science behind Ayurveda, this campaign will feature insightful conversations with distinguished Ayurvedic Practitioners, who willprovide a unique perspective on the time-tested benefits of Ayurveda. Launching the campaign, Dabur India Limited AGM Marketing, Health Supplements - Mr. Rakesh Tahiliani said“In an era where holistic well-being is gaining prominence, Dabur aims to bridge the gap between tradition and modernity by delivering authentic and scientifically backed information.With this series “Science in Action”, Dabur is committed tobreaking the myths around ayurveda and share research-based evidence to highlight the importance of inculcating Ayurveda and strengthening the trust on Chyawanprash in your daily routine as the easiest and most effective way to achieve a healthy, happy lifestyle.” The "Science in Action" campaign will leverage in different media platforms like Print, Digital and place special emphasis on social media platforms to reach a wider audience, through a series of engaging videos that delve into the intricate aspects of Ayurvedic principles. Additionally, Dabur, along with renowned Ayurvedic practitioners, will host seminars in schools across 22 cities. These sessions will help young kids understand the importance of Ayurveda for overall well-being, promoting a healthier future. "All Dabur products have been extensively researched and are providing solutions backed by Science. Dabur Chyawanprash has been studied scientifically, over the years, for its beneficial role in boosting immunity.There are common misconceptions around Ayurveda as well as Chyawanprash, and how it is not backed by science. However, with this series “Science in Action”, we aim at bridging the gapbetween the current understanding of how Ayurveda and Dabur Chyawanprash have been built and the proven benefits offered.The 'Science in Action' campaign is a testament to our unwavering commitment to evidence-based Ayurveda.Dr Baidyanath Mishra, Head of Healthcare Research, Dabur Research & Development Centre

Comments

Popular posts from this blog

नए अल्ट्रा-हाई टैक्स की वजह से विदेशी अवैध ऑनलाइन गेम्स का रुख कर रहे भारतीय

फिक्की एफएलओ ने महिला उद्यमियों को सशक्त करने के लिए सिलीगुड़ी चैप्टर लांच

मुट्ठीभर बादाम से भारतीय परिवारों की प्रोटीन की आवश्यकता पूरी होती है -मास्टरशेफ विजेता पंकज भदौरिया