अम्बेडकर नगर में आयोजित होगा आभार पीएम महासम्मेलन: अमित पांडेय

अम्बेडकर नगर में आयोजित होगा आभार पीएम महासम्मेलन: अमित पांडेय
लखनऊ। उत्तर प्रदेश भारतीय इतिहास में आज का पवित्र दिन वह तरीख है जब पहली बार 1943 में करोड़ों भारतीयों के लिए राष्ट्र गौरव का पुनीत दिवस आया, आज ही के दिन अस्सी 80 वर्ष पूर्व हमारे राष्ट्र नायक नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने गुलाम भारत को सर्व प्रथम आजाद भारत की घोषणा करते हुए सिंगापुर में आजाद हिन्द सरकार बनाई और अखंड भारत के प्रथम प्रधान के रूप में भारतीय राष्ट्रीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फ हराया जिससे अंग्रेजों की नींद हराम हो गयी। वास्तविक आज़ादी के अस्सीवे स्थापना दिवस पर नेता जी सुभाष संगठन के लखनऊ स्थित मुख्यालय में उपस्थित अनेक गणमान्य नागरिको को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित पांडेय ने कहा कि आज के दिन भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रतिनिधि मिलकर नेता जी सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व में सिंगापुर के कैथे सिनेमा हाल में स्वतंत्र भारत की अस्थायी सरकार की स्थापना की। इस ऐतिहासिक घोषणा को सुनने के लिए भारतीय स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के राष्ट्रवादी प्रतिनिधि इक त्र थे। हाल खचाखच भरा था, शाम 04 बजे मंच पर नेताजी सुभाष बाबू खड़े हुए उन्हें एक खास घोषणा करनी थी, ये घोषणा 1500 शब्दों में थी जिसे नेताजी ने दो दिन पहले रात में बैठकर तैयार किया था। घोषणा में कहा कि अस्थायी सरकार का काम होगा कि वो भारत से अंग्रेजों और उनके मित्रों को निष्कासित करे, अस्थायी सरकार का ये भी काम होगा कि वो भारतीयों की इच्छा के अनुसार और उनके विश्वास की आजाद हिंद की स्थाई सरकार का निर्माण करे। अमित पाण्डेय ने बताया कि इस सरकार के गठन के बाद नेता जी ने फिर नए सिरे से आजाद हिंद फौज खड़ा किया, उनकी सरकार और आजाद हिंद फौज ने फिर अंग्रेजों की नींद हराम कर दी। अंग्रेज पहले तो उनकी अस्थायी सरकार के गठन से ही बहुत बुरी तरह से बौखला गए थे, फिर जब उनकी सेना मजबूती लेती गई तो इससे उन्हें जबरदस्त झटका लगा। आजादी के अमृत काल एवं नेता जी सुभाष चंद्र बोस के जन्म वर्ष के अवसर पर नेता जी सुभाष संगठन द्वारा आभार प्रधान मंत्री मोदी अभियान 08 सितंबर-22 के बाद से पूरे वर्ष जगह-जगह आयोजित किया जा रहा है। अमित ने घोषणा की कि इस कार्यक्रम की पूर्णाहुति अब उत्तर प्रदेश की पवित्र भूमि जिला अम्बेडकर नगर में आभार प्रधान मंत्री मोदी जी महासम्मेलन के कार्यक्रम में किया जायेगा। यह कार्यक्रम 23 जनवरी-24 को नेता जी सुभाष जयंती पराक्रम दिवस के अवसर पर तथा विगत वर्ष स्थापित मंगल सुभाष अखंड ज्योति केंद्र के प्रथम स्थापना दिवस पर आयोजित किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम को दिव्य एवं भव्य बनाने के लिए अभी से पूरे भारत में संगठन के कार्यकर्ता जुट गए हैं। कार्यक्रम में उपस्थित बुद्धिजीवी वर्ग से संवाद करते हुए एएन एस एस के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित पांडेय ने बताया कि विगत वर्ष सुभाष बाबू के जयंती पराक्रम दिवस पर संगठन द्वारा बाबा झारखंड महादेव सिकंदरपुर वैरागल के पास स्थित माँ मंजूषा मझुई नदी के तट पर श्राष्ट्र धर्म के प्रचंड अग्नि से प्रज्ज्वलित मंगल.सुभाष अखंड ज्योति केंद्र की स्थापना की जाये, जिसमें भारत माँ को आज़ादी दिलाने हेतु अपने प्राणो की आहुति देने वाले प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल पांडेय से लेकर अखंड भारत के प्रथम प्रधान नेता जी सुभाष चंद्र बोस के याद में ज्ञात अज्ञात समस्त आजादी के महानायकों को समर्पित एक द्वीप स्तम्भ का निर्माण कर उसमें अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित की जाये, जो तब से अनवरत दिव्यमान है। नेता जी चाहते थे राष्ट्र जागरण और राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया साथ साथ चलनी चाहिए। श्री पांडेय ने न केवल नेता जी के विचारो को प्रकट किया बल्कि उसे मूर्त रूप देने के लिए आगे का खाका खींचते हुए कहा कि हमारा संगठन विगत पच्चीस वर्षो से नेता जी के द्वारा बताये हुए मार्ग पर चलते हुए आज इस मुकाम पर पहुंचा है जहाँ उन्हें यथोचित सम्मान मिलना चाहिए था उसे माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ सितंबर 2022 को नई दिल्ली स्थित इण्डिया गेट पर नेता जी की मूर्ति को स्थापित करके पूरा किया हैए अभी उनके सपनो का भारत बनाना शेष है एजिसके लिए संगठन आगे भी कार्य करता रहेगाए क्यों कि नेता जी ने स्वतंत्र भारत का जो सपना देखा थाए वह अभी भी अधूरा हैए उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकार भाइयों बहनों का आह्वाहन करते हुए कहा कि पत्रकार ;प्रेस द्ध लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ होता हैए आजादी के संघर्ष सर्वाधिक योगदान पत्रकारिता का रहाएजिसका मूल्याङ्कन करना कठिन है ए इस लिए आज वक्त आ गया है कि हम सब को मिलकर ए नेता जी के सपनो का स्वस्थ एवं समृद्ध भारत बनाने का संकल्प ले और माननीय प्रधानमंत्री श्रीमोदी जी द्वारा अगले 25 वर्षो में ;यानी जब हम सब अपने देश की आजादी का शताब्दी वर्ष मनाएंगे द्ध राष्ट्र के विकास का जो संकल्प दोहराया गया हैए उसे पूरा करने के लिए हम सभी को कदम से कदम एकंधे से कन्धा मिला कर चलना होगाए जिसके लिए श्राष्ट्रीय भावनाश् का होना अति आवश्यक हैए और रचनात्मक पत्रकारिता की आवश्यकता है इसीलिए सभी के सहयोग से संगठन जगह जगह ष्राष्ट्रीय जागरणष् का कार्य करने का संकल्प लिया है ए जिससे राष्ट्र निर्माण में हम सब का कर्तव्य मार्ग प्रशस्त होता रहे प् श्री पांडेय ने सम्बादातागण को याद दिलाते हुए बताया कि किस तरह संघर्ष व् बलिदान के फलस्वरूप यह आजादी मिली हैए नेता जी सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व में हमारे असंख्य आज़ादी के दीवानो ने अपनी राष्ट्र धर्मिता निभाते हुए माँ भारती को आज़ाद कराने में अपना सबकुछ बलिदान कर दिया और यह बलिदान राष्ट्र के प्रति हमारे कर्तव्यों का सामूहिक संकल्प दोहराता है और हमारे उन्ही संकल्पो का ध्येय श्राष्ट्र.निर्माण अर्थात राष्ट्र धर्म के असंख्य बलिदानों के फलस्वरूप उत्पन्न राष्ट्र धर्मिता एसदैव राष्ट्र निर्माण में हम सब का मार्ग प्रशस्त करता रहेगा। उन्होंने विचार व्यक्त करते हुए कहा आज आंबेडकर नगर उन अमर बलिदानियों के बीर गाथा का साक्षी बनने जा रहा हैए जिनके बलिदान से हम खुली हवा में साँस ले रहे हैं ए श्माँ भारतीश्के ऐसे महान सपूत नेता जी के सम्मान में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा दिल्ली स्थित श्इंडियागेटश् पर नेता जी सुभाष चंद्र बोस का विशाल मूर्ति स्थापना कर उस सत्य की स्वीकार्यता है जिनके बलिदान के फलस्वरूप वास्तव में हमें आजादी मिली। इसके लिए मौजूदा प्रधानमंत्री जी के प्रति कोटि कोटि आभार व्यक्त किया जाना चाहिए। Subhash Chander Bose AAzad Hund Fouj

Comments

Popular posts from this blog

नए अल्ट्रा-हाई टैक्स की वजह से विदेशी अवैध ऑनलाइन गेम्स का रुख कर रहे भारतीय

फिक्की एफएलओ ने महिला उद्यमियों को सशक्त करने के लिए सिलीगुड़ी चैप्टर लांच

मुट्ठीभर बादाम से भारतीय परिवारों की प्रोटीन की आवश्यकता पूरी होती है -मास्टरशेफ विजेता पंकज भदौरिया