लग्जरी प्रदर्शन के साथ लखनऊ में आयोजित होने जा रहा द लुक्सो शो का सेकंड एडिशन

- लुक्सो शो के दूसरे एडिशन में मशहूर डिजाइनर्स, लक्जरी कारों, भव्य ज्वैलरी कलेक्शन के साथ देखने के लिए होगा बहुत कुछ
लखनऊ- नवाबों के शहर, लखनऊ में लग्जरी और लाइफस्टाइल को भव्य तरीके से प्रदर्शित करने वाला शो, द लुक्सो शो (टीएलएस) की बहुप्रतीक्षित दूसरे सीजन के साथ वापसी हो रही है। शो इस वर्ष के आयोजन पहले से भी अधिक शानदार और ऐश्वर्य से भरपूर होगा, जिसमें नामी डिजाइनरों, विश्व प्रसिद्ध लक्जरी कार ब्रांडों, अपने भव्य ज्वैलरी डिजाइंस के लिए ख्याति प्राप्त ज्वैलर्स, रियल स्टेट और प्रीमियम ब्रांड्स की एक श्रृंखला प्रदर्शित की जाएगी। यह दो दिवसीय कार्यक्रम 26 और 27 अगस्त, 2023 को द सेंट्रम में आयोजित होगा। इस शो में रितु कुमार, सामंत चौहान, गीशा डिजाइन बाय पारस एंड शालिनी, हाउस ऑफ थ्री से सौनक, मनोविराज खोसला, आलेख्या बाय सुहानी गुरनानी, रवीना बेलानी, संचिता और श्रीलंका से कामिल हेवाविथाराना जैसे प्रसिद्ध डिजाइनर शामिल होंगे। जुगल किशोर ज्वैलर्स बाय राजन रस्तोगी के निदेशक राघव रस्तोगी ने कहा, "हम लखनऊ में द लुक्सो शो के दूसरे संस्करण का हिस्सा बनने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। यह कार्यक्रम हमें लखनऊ के पारखी ग्राहकों के लिए अपने नवीनतम आभूषण संग्रह को प्रदर्शित करने का एक शानदार अवसर प्रदान करेगा। हमें पूरा विश्वास है कि यह शो एक शानदार सफलता साबित होगा।" लुक्सो लखनऊ और आसपास के शहरों में रहने वाले अभिजात्य वर्ग के लिए दिलचस्प अनुभवों और रोमांचक गतिविधियों के लिए एक शीर्ष आयोजन बनने के उद्देश्य के साथ वापस आ रहा है। कार्यक्रम में कई प्रभावशाली प्रतिभागी लग्जरी लाइफस्टाइल के नए ट्रेंड्स का प्रदर्शन और प्रतिनिधित्व करेंगे। अलेख्या बाय सुहानी की संस्थापक सुहानी गुरनानी ने कहा, "लुक्सो शो हमें अपने ग्राहकों से जुड़ने और अपने अनूठे डिजाइन प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान कर रहा है। हम शो में भाग लेने और अपने ग्राहकों के साथ जुड़ने के लिए बेहद उत्सुक हैं।" " कासा डर्मा की संस्थापक डॉ. ऐश्वर्या चौहान ने भी इस आयोजन के लिए अपना उत्साह साझा किया। उन्होंने कहा, "लुक्सो शो हमारे ब्रांड को लखनऊ के निवासियों के सामने पेश करने का एक शानदार जरिया है। हमारा मानना है कि यह शो हमारे ब्रांड के आगे बढ़ाने में योगदान देगा।" द सेंट्रम के संस्थापक सर्वेश गोयल ने द लुक्सो शो के आयोजन स्थल भागीदार होने पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "हमें विश्वास है कि सेंट्रम की अत्याधुनिक सुविधा इस आयोजन के लिए एक आदर्श मेजबान स्थल होगी। हमें पूरा विश्वास है कि यह शो भारी सफलता हासिल करेगा।" जश्न रियल्टी के डायरेक्टर राहुल अग्रवाल ने "द लक्सो शो" के बारे में बात करते हुए कहा, "परंपराओं की समृद्ध संयोजन के साथ तैयार किया गया द लक्सो शो एक ऐसा अद्वितीय शो है, जिसके हर रूप में ऐश्वर्य झलकता है।" राहुल जैन, प्रेसिडेंट एंड हेड, नुवामा वेल्थ ने कहा, "हमें ऐसे विविधता से भरे शो के लिए लक्सो टीम के साथ साझेदारी करके बेहद प्रसन्नता हो रही है, जो हर रूप में लग्जरी को प्रदर्शित करता है। लक्सो अपने दर्शकों की लक्जरी जरूरतों को समझने और वन-स्टॉप शॉप के रूप में जाना जाता है। ऐसी जरूरतों के लिए नुवामा वेल्थ एक अनूठा और एकमात्र स्थान है, जो अभिजात्य और संपन्न लोगों से लेकर कॉरपोरेट तक ग्राहकों के विविध समूह को अनुकूलित सेवाएं और समाधान प्रदान करता है। ऐसे में हमारा सहयोग स्वाभाविक है। यह सहयोग हामी ग्राहकों को बेहतर अनुभव प्रदान करेगा।" द लुक्सो शो के को फाउंडर और सीईओ रोहन सिंह ने शो के बारे में बात करते हुए कहा,"हम इस बार द लुक्सो शो में रितु कुमार और सामंत चौहान का स्वागत करते हुए बेहद रोमांचित हैं। उनके रचनात्मक विचार और कलात्मक दृष्टिकोण हमारे कार्यक्रम के शानदार और स्टाइलिश माहौल से पूरी तरह मेल खाते हैं। हमें विश्वास है कि द लुक्सो शो का यह सेकंड एडिशन लक्जरी शोज के लिए नए मानक स्थापित करेगा। ब्रांड और प्रतिभागियों की विविधता हमारे मेहमानों के लिए एक अद्वितीय अनुभव पेश करेगी।" -------------------------------------------------------------- The Luxo Show LUXO Kaivalya

Comments

Popular posts from this blog

नए अल्ट्रा-हाई टैक्स की वजह से विदेशी अवैध ऑनलाइन गेम्स का रुख कर रहे भारतीय

फिक्की एफएलओ ने महिला उद्यमियों को सशक्त करने के लिए सिलीगुड़ी चैप्टर लांच

मुट्ठीभर बादाम से भारतीय परिवारों की प्रोटीन की आवश्यकता पूरी होती है -मास्टरशेफ विजेता पंकज भदौरिया