फिल्म फेयर एंड फेमिना भोजपुरी आइकॉन्स रंगारंग कार्यक्रम
फिल्मफेयर एंड फेमिना भोजपुरी आइकॉन्स का रंगारंग कार्यक्रम पेश
लखनऊ : फिल्मफेयर और फेमिना, वर्ल्डवाइड मीडिया के दो प्रतिष्ठित ब्रांड, जो ऐतिहासिक सहयोग में उल्लेखनीय योगदान को मान्यता देने के मामले में हमेशा सबसे आगे रहे हैं, पहली बार 'सीएसपी फूड्स प्रेजेंट्स फिल्मफेयर एंड फेमिना भोजपुरी आइकॉन्स सह-' का जश्न मनाने के लिए एकजुट हुए।
'फिलामची भोजपुरी' द्वारा होस्ट किया गया। यह कार्यक्रम 16 जुलाई को लखनऊ के मध्य में स्थित रमाडा बाय विंडहैम में आयोजित किया गया था। शाम को भोजपुरी फिल्मों, कला, उद्यमिता, शिक्षा, खेल और विभिन्न अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता का एक भव्य जश्न मनाया गया, जिसमें उद्योग के दिग्गजों ने कई शानदार प्रदर्शन किए।
पवन सिंह, मनोज तिवारी, खेसारी लाल, यामिनी सिंह, प्रियंका सिंह, रवि किशन, काजल राघवानी सहित तमाम भोजपुरी स्टारों ने शिरकत की।
Bhojpuri film Famina Icon
Manooj Tiwari
pawan Singh
Ravi Kishan MP
Comments
Post a Comment