रियलमी ने 23,999 रु. में रियलमी 11 प्रो सीरीज़ 5जी का अनावरण
रियलमी 11 प्रो सीरीज़ 5जी पूर्व गूची डिज़ाईनर, माटियो मेनोटो के साथ गठबंधन में रियलमी डिज़ाईन स्टूडियो में प्रीमियम मास्टर डिज़ाईन का प्रदर्शन
लखनऊ रियलमी 11 प्रो+ 5जी में 4एक्स लॉसलेस ज़ूम, ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाईज़ेशन (ओआईएस) और सुपरज़ूम के साथ दुनिया का पहला 200 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें 120 हर्ट्ज़ का कर्व्ड विज़न डिस्प्ले, 5000 एमएएच की बैटरी के साथ 100 वॉट सुपरवूक चार्जिंग, मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 5जी चिपसेट है। रियलमी 11 प्रो + 5जी तीन रंगों: सनराईज़ बेज़, ओसिस ग्रीन, और एस्ट्रल ब्लैक में आएगा और यह दो स्टोरेज वैरिएंट्सः 8जीबी+256जीबी में 27,999 रु. और 12जीबी+256जीबी में 29,999 रु. में मिलेगा।
रियलमी 11 प्रो 5जी में फ्लैगशिप लेवल के 120 हर्ट्ज़ कर्व्ड विज़न डिस्प्ले के साथ भारत की पहला 2160 हर्ट्ज़ का पीडब्लूएम अल्ट्रा-हाई फ्रीक्वेंसी डिमिंग है। इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 5जी चिपसेट, 100 मेगापिक्सल का ओआईएस प्रोलाईट कैमरा, 67वॉट का सुपरवूक चार्ज और 5000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी है। रियलमी 11 प्रो + 5जी तीन रंगों: सनराईज़ बेज़, ओसिस ग्रीन, और एस्ट्रल ब्लैक में आएगा और यह दो स्टोरेज वैरिएंट्सः 8जीबी+256जीबी में 23,999 रु. और 12जीबी+256जीबी में 27,999 रु. में मिलेगा। ओसिस ग्रीन कलर जुलाई 2023 से बाजार में मिलेगा।
रियलमी.कॉम और फ्लिपकार्ट.कॉम से रियलमी 11 प्रो 5जी (8जीबी+128जीबी) खरीदने पर बैंक ऑफर के साथ 1500 रु. का फ्लैट डिस्काउंट, एक्सचेंज पर 1500 रु. तक की छूट, और 6 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई+ की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा आपके नज़दीक हमारे स्टोर पर 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई + 12 महीने तक की ईएमआई का लाभ मिलेगा। रियलमी 11 प्रो 5जी (8जीबी+256जीबी) और रियलमी 11 प्रो 5जी (12जीबी+256जीबी) के लिए यूज़र्स रियलमी.कॉम और फ्लिपकार्ट.कॉम पर 12 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई+ का लाभ ले सकते हैं और रियलमी की वेबसाईट द्वारा एक्सचेंज पर 500 रु. तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं। यूज़र्स अपने नज़दीकी स्टोर्स से 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई+ 12 महीने तक की ईएमआई भी प्राप्त कर सकते हैं।
रियलमी 11 प्रो+ 5जी (8जीबी+256जीबी) के लिए खरीददार रियलमी.कॉम और फ्लिपकार्ट.कॉम पर बैंक ऑफर्स के साथ 2000 रु. की फ्लैट छूट प्राप्त कर सकते हैं और एक्सचेंज पर 2000 रु. तक की छूट पा सकते हैं। रियलमी 11 प्रो+ 5जी (12जीबी+256जीबी) पर खरीददार रियलमी.कॉम और फ्लिपकार्ट पर 12 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई पा सकते हैं और रियलमी की वेबसाईट द्वारा एक्सचेंज पर 500 रु. की छूट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा यूज़र्स को अपने नजदीकी रियलमी स्टोर से 6 माह की नो कॉस्ट ईएमआई + 12 महीने तक की ईएमआई का लाभ भी मिलेगा।
लखनऊ, 16 जून, 2023: भारत में सबसे भरोसेमंद टेक्नॉलॉजी ब्रांड और सबसे विश्वसनीय सेवा प्रदाता, रियलमी ने आज अपनी फ्लैगशिप नंबर सीरीज़ में अपनी नई रियलमी 11 प्रो सीरीज़ 5जी की घोषणा की। रियलमी नंबर सीरीज़ यूज़र्स को अतुलनीय अनुभव प्रदान करने के लिए बनाई गई है, जिसे पूरी दुनिया के यूज़र्स ने सराहा है। इसके दुनिया में 50 मिलियन यूज़र्स और भारत में 32 मिलियन यूज़र्स पहले से मौजूद हैं, और यह संख्या लगातार बढ़ रही है। रियलमी 11 प्रो सीरीज़ 5जी में दो स्मार्टफोन पेश किए गए हैं: रियलमी 11 प्रो+ 5जी और रियलमी 11 प्रो 5जी।
‘डेयर टू लीप’ स्पिरिट के साथ रियलमी अपने ब्रांड का निरंतर विकास करते हुए अगले आयाम की ओर बढ़ता जा रहा है और इनोवेशन एवं डिज़ाईन के मामले में हर सीमा को पार करता चला जा रहा है। रियलमी 11 प्रो सीरीज़ 5जी में 200 मेगापिक्सल का प्रो-लेवल सुपरज़ूम कैमरा है, जो टेक्नॉलॉजी के मामले में बड़ी पहल करते हुए यूज़र्स को परफॉर्मेंस, शानदार फीचर्स, अत्याधुनिक इनोवेशन एवं गहन यूज़र अनुभव के साथ बेहतर अनुभव प्रदान कर रहा है।
रियलमी अपने यूज़र्स को इनोवेटिव टेक्नॉलॉजी और डिज़ाईन प्रदान करने में हमेशा अग्रणी रहा है। रियलमी 11 प्रो सीरीज़ 5जी द्वारा यूज़र्स को सर्वश्रेष्ठ प्रीमियम अनुभव, प्रदान करने के लिए रियलमी डिज़ाईन स्टूडियो ने मशहूर पूर्व गूची प्रिंट एवं टैक्सटाईल डिज़ाईनर, माटियो मेनोटो के साथ गठबंधन किया है। इस गठबंधन द्वारा रियलमी का उद्देश्य उत्कृष्ट कारीगरी प्रदान करना है।
इस लॉन्च के बारे में श्रीहरी, प्रोडक्ट मैनेजर, रियलमी इंडिया ने कहा, ‘‘हमारी रियलमी नंबर सीरीज़ को भारत एवं विश्व में हमारे ग्राहकों ने शुरू से ही काफी प्यार व स्नेह दिया है। यूज़र्स को लीप-फॉरवर्ड टेक्नॉलॉजी प्रदान करने की प्रतिबद्धता के साथ हमने अपनी सीमाओं को इनोवेशन और अत्याधुनिक विशेषताओं, शानदार परफॉर्मेंस और डिज़ाईन की ओर बढ़ाया है। रियलमी 11 प्रो सीरीज़ 5जी इनोवेशन और डिज़ाईन की उत्कृष्टता की ओर हमारी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करती है। उत्कृष्टता की ओर हमारी प्रतिबद्धता के प्रमाण के रूप में नंबर सीरीज़ ने स्मार्टफोन उद्योग में लगातार सीमाओं का विस्तार किया है, और नए मानक स्थापित किए हैं। हम अगले 5 सालों में मिड प्रीमियम सेगमेंट में नं. 1 स्मार्टफोन सीरीज़ बनना चाहते हैं। रियलमी 11 प्रो सीरीज़ 5जी इस विरासत को आगे बढ़ा रहा है और यूज़र्स को उनकी अपेक्षाओं से बढ़कर लीप फॉरवर्ड अनुभव प्रदान कर रहा है। हम अपने ग्राहकों के लिए यह शानदार स्मार्टफोन लाकर बहुत रोमांचित हैं और उन्हें रियलमी के साथ अपना असाधारण सफर शुरू करने के लिए आमंत्रित करते हैं।’’
Realme 11 Pro Series 5G: Flagship-killer with Pro-level 200 MP OIS camera.
Guided by our unwavering "Dare to Leap" spirit, realme consistently leads the way in innovation, catering to the varied requirements of contemporary smartphone users. Designed with exceptional craftsmanship, the realme 11 Pro Series 5G unveils two remarkable smartphones: the realme 11 Pro+ 5G and the realme 11 Pro 5G. Boasting cutting-edge features, impressive performance, and an unparalleled user experience, these devices exemplify realme's commitment to pushing limits and revolutionizing the smartphone landscape.
Comments
Post a Comment