लावारिस लाशों की अनकही त्रासदी फिल्म ला वास्ते में दिखाया है
फिल्म "ला वास्ते" के कलाकार पहुंचे लखनऊ
· अभिनेता ओमकार कपूर अभिनीत फिल्म “ला वास्ते”: लावारिस लाशों की खातिर एक होने की कहानी
लखनऊ । एडिव प्रोडक्शंस प्राइवेट लि ने आधिकारिक तौर पर अपनी फिल्म ला वास्ते का टीजऱ लांच किया। निर्देशक सुदेश कनौजिया, निर्माता आदित्य वर्मा और सह निर्माता रोहनदीप सिंह समाज में लावारिस लाशों की अनकही त्रासदी को दिखाते हुए एक अनूठी कहानी बड़े पर्दे पर लाए हैं। ला वास्ते एक बीटेक स्नातक सत्यांश की यात्रा का अनुसरण करता है, जिसका काम शवों को उठाना है। हालांकि, कहानी उनकी या उनके परिवार की नहीं है, बल्कि उन लावारिस लाशों की है जिनके वारिस हैं। फिल्म का उददेश्य लावारिस लाशों की खातिर लोगों को एकजुट करना है, हमारे समाज में मौजूद अमानवीयता और त्रासदी पर प्रकाश डालना है।
ओमकार कपूर मनोज जोशी, बृजेंद्र काला, उर्वशी एस शर्मा, शुभांगी लतकर, आदित्य वर्मा और विकास गिरी अभिनीत। ला वास्ते 26 मई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जायेगी। फिल्म में मनोज नेगी का संगीत है, जिसमें सोनू निगम, कैलाश खेर और स्वानंद किरकिरे ने अपनी आवाज दी है। मनोज जोशी ने कहा हम ला वास्ते की रिहाई का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह समाज में फैली सच्चाई पर आधारित कहानी है। आइए हम एक साथ आएं और लावारिस लाशों के कारण के लिए अपना समर्थन दें। क्रांति में शामिल हों और बदलाव का हिस्सा बनें।
---------------------------------------------------------------------------------------------------
Film LA VASTY
Acter Manooj Joshi
Comments
Post a Comment