उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया संकटमोचन विज्ञापन फिल्म का लोकापर्ण

लखनऊ। लखनऊ के वरिष्ठ रंगकर्मी एवं सुप्रसिद्ध निर्देशक, सिद्धार्थ नागर जिन्होंने विगत तीन दशकों में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र सहित मुम्बई फिल्म इण्डस्टंी में तीन हजार से अधिक धारावाहिकों एवं फीचर फिल्मों का निर्माण किया। इस अवसर पर उनके द्वारा निर्मित विज्ञापन फिल्म 'संकटमोचन का लोकार्पण उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सिद्धार्थ नागर द्वारा आगामी तीन फीचर फिल्मों का उत्तर प्रदेश में निर्माण किये जाने की उद्घोषणा की, जिनमें सुप्रसिद्ध फिल्म लेखिका डा अचला नागर की लघु कथा इस्तीफा पर आधारित अवधी फिल्म 'बहुरिया का कन्यादान निर्देशक अजय द्विवेदी, पद्म भूषण अमृतलाल नागर की कथा 'बप्पाजी गुलाम पर आधारित हिन्दी फ ीचर फिल्म निर्देशक सिद्धार्थ नागर तथा ब्रज भाषा की फिल्म जय जय ब्रज भूमि का निर्माण किये जाने की घोषणा की। इस अवसर पर सिद्धार्थ नागर के उत्तर प्रदेश में फिल्म एवं धारावाहिक निर्माण के विषय में प्रशंसा करते हुए उन्हें उत्तर प्रदेश की प्रादेशिक फिल्मों के निर्माण एवं उत्तर प्रदेश के टेक्नीशियनों व कलाकारों को प्राथमिकता दिये जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए इस बात का आश्वासन दिया कि उत्तर प्रदेश सरकार एवं फिल्म बन्धु भविष्य में भी भाषाई कलाकारों एवं प्रादेशिक फिल्मों के निर्माण में अपना योगदान देती रहेगी।
उक्त अवसर पर फिल्म 'बहुरिया का कन्यादान का मुहुर्त शॉट लखनऊ के वरिष्ठ कलाकार आरडी सिंह, पुनीता अवस्थी, आलोक शुक्ला, भानुमति सिंह, मानसी पाण्डे, अष्टभुजा पाण्डे पर चिन्हित किया गया, जिसका मुहुर्त क्लैप उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दिया, नारियल तोड़ा दिनेश सहगल एवं मुहुर्त शॉट निर्देशित करने के साथ अपने सहायक व अनुज अजय द्विवेदी के हाथों में फि ल्म के निर्देशन की बागडोर भेंट स्वरूप प्रदान की। सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ __________________________________________________________________________ Siddarth Nager Sankatmochan add film

Comments

Popular posts from this blog

नए अल्ट्रा-हाई टैक्स की वजह से विदेशी अवैध ऑनलाइन गेम्स का रुख कर रहे भारतीय

फिक्की एफएलओ ने महिला उद्यमियों को सशक्त करने के लिए सिलीगुड़ी चैप्टर लांच

मुट्ठीभर बादाम से भारतीय परिवारों की प्रोटीन की आवश्यकता पूरी होती है -मास्टरशेफ विजेता पंकज भदौरिया