जुगल किशोर ज्वैलर्स बॉय राजन रस्तोगी में मेगा ड्रा
महिंद्र सिंह को मिलेगी मारुति इग्निस कार, शशि सिंह को बनीं होंडा एक्टिवा की विजेता मोहम्मद हैदर ने जीता आईफोन जुगल किशोर ज्वैलर्स बॉय राजन रस्तोगी द्वारा आयोजित अक्षय तृतीया और ईद के अवसर पर 2 अप्रैल से 28 अप्रैल की सेल के दौरान अपने हजरतगंज और इंदिरानगर स्थित स्टोर्स के ग्राहकां को मिले लकी कूपन का आज मेगा ड्रा आयोजित किया। मेगा ड्रा जुगल किशोर ज्वैलर्स बॉय राजन रस्तोगी के श्री कमल किशोर रस्तोगी के करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। इस लकी ड्रा में मारुति इग्निस कार के विजेता के रूप महिंद्र सिंह के नाम की घोषणा की गई। वही लकी ड्रा में होंडा एक्टिवा के विजेता शशि सिंह बनीं और आईफोन के विजेता के रूप में मोहम्मद हैदर के नाम की घोषणा हुई। जुगल किशोर ज्वैलर्स बॉय राजन रस्तोगी के श्री राजन रस्तोगी ने बताया कि अक्षय तृतीया और ईद के अवसर पर हम अपने सम्मानित ग्राहकों के लिए आकर्षक योजना लेकर आए थे। 2 अप्रैल से 28 अप्रैल तक 35000 रुपए या उससे अधिक के आभूषण खरीदने पर हमारे ग्राहकों को एक लकी कूपन दिया गया था। इसके माध्यम से प्रतिदिन 5 लकी ग्राहक हजारों के आकर्षक पुरुस्कार दिये गये। इसके अतिरिक...