अरिजीत सिंह के लेटेस्ट ट्रैक ‘बैरिया’ का लॉन्च लखनऊ में

अभिनेता गुरफतेह पीरज़ादा, अभिनेत्री अंगीरा धर और संगीतकार गोल्डी सोहेल अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखित, अरिजीत सिंह के वोकल्स और गोल्डी सोहेल द्वारा कंपोज़ किए गए इस म्यूज़िक वीडियो में सुंदरी अंगीरा धर और आकर्षक गुरफतेह पीरज़ादा हैं
लखनऊ, 16 मार्च, 2023: अरिजीत सिंह का लेटेस्ट ‘‘बैरिया’’ एक दिल छू लेने वाला ट्रैक है, जिसमें प्यार और जीवन के खट्टे मीठे अनुभवों का वर्णन है। यह ट्रैक अभिनेता गुरफतेह पीरज़ादा, अंगीरा धर और संगीतकार गोल्डी सोहेल की मौजूदगी में लखनऊ में लॉन्च किया गया। ‘बैरिया’ के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और यह सोनी म्यूज़िक के साथ गठबंधन में तैयार किया गया है। ‘बैरिया’ एक विशेष रचना है, कुशल संरचना के प्रभाव से एक सरल व शक्तिशाली कहाली सुनाते हुए हमें अपनी दुआओं के महत्व और हमें मिली हर चीज़ के लिए कृतज्ञ महसूस करने की याद दिलाती है। इस म्यूज़िक वीडियो में प्रतिभाशाली गुरफतेह और आकर्षक अंगीरा के बीच एक दुखद प्रेमकहानी दिखाई गई है। इसका निर्देशन नवजीत बुत्तर ने किया है, और इसमें एक सरल, मध्यमवर्गीय दंपत्ति के जीवन के उतार-चढ़ावों का प्रदर्शन है, और दिखाया गया है कि वो एक दूसरे के लिए क्या-क्या त्याग करते हैं। ‘बैरिया’ के ऑडियो और विज़्युअल्स का मिश्रण उन भावनाओं का प्रदर्शन करता है, जिन्हें अभिव्यक्त करना आसान नहीं है। स्क्रीनप्ले से लेकर कलाकारों के प्रदर्शन और संगीत के निर्माण तक, हर चीज पर काफी गहराई से काम किया गया है। अरिजीत सिंह ने कहा, ‘‘बैरिया प्यार और जीवन की खट्टी-मीठी प्रकृति का प्रदर्शन करता है। यह बहुत ही खास गीत है जिसके बोल बहुत खूबसूरत हैं और यह गीत गाते हुए मैंने इसकी क्लासिक कंपोज़िशन को बहुत गहराई से महसूस किया।’’ इस गीत की रिलीज़ पर गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘गोल्डी सोहेल की इस मधुर धुन के लिए लिखने में बहुत मजा आया, और अरिजीत ने तो इसमें जान फूंक दी। उनका यह गठबंधन बहुत ही उम्दा था। मैं सोनी म्यूज़िक को धन्यवाद देता हूँ, जो बैरिया के लिए हम सबको एक साथ लेकर आए।’’ गुरफतेह पीरज़ादा ने कहा, ‘‘बैरिया एक खूबसूरत गीत है, जो दिल को छू लेने वाली कहानी सुनाता है। मुझे खुशी है कि मुझे लखनऊ आने का मौका मिला, जहाँ मीडिया और मेरे फैंस ने इतने प्यार से मेरा स्वागत किया। यह मेरे लिए एक खास गीत है और मुझे इस ड्रीम टीम का हिस्सा बनने की खुशी है। मुझे उम्मीद है कि मेरे सभी फैंस मेरा यह म्यूज़िक वीडियो देखेंगे और हमारे काम एवं ऑन-स्क्रीन कैमिस्ट्री को पसंद करेंगे।
म्यूज़िक वीडियो की को-स्टार, अंगीरा धर ने कहा, ‘‘बैरिया आपके दिल को छू लेगा। यह आपके दिल में हमेशा के लिए एक जगह बना लेगा। गुरफतेह के साथ काम करने में बहुत मजा आया। मेरी खुशनसीबी है कि मुझे इस उद्योग के दिग्गजों अरिजीत सिंह और अमिताभ भट्टाचार्य के गीत के म्यूज़िक वीडियो को प्रस्तुत करने का अवसर मिला। इस गाने ने मेरे दिल को छू लिया और अब मैं उत्सुक हूँ कि दूसरे लोग भी इस गाने को देखें व सुनें। यह बहुत अच्छा है कि यह गीत नवाबों के शहर में लॉन्च हो रहा है। लखनऊवासियों की प्रतिक्रिया देखकर मैं बहुत ही उत्साहित हूँ।’’ संगीतकार, गोल्डी सोहेल ने कहा, ‘‘लखनऊ बहुत ही अद्भुत शहर है। यहाँ की मेजबानी और उदारता मुझे हमेशा आकर्षित करती रही। यहाँ अपना ड्रीम प्रोजेक्ट लॉन्च करने का अनुभव बहुत ही अद्भुत है। उम्मीद है कि लखनऊवासियों को यह बहुत पसंद आएगा, और इस गीत को उनका पूरा स्नेह मिलेगा।’’ इस समर्पण कार्यक्रम में बैरिया की टीम ने मीडिया और फैंस की मौजूदगी में अपना म्यूज़िक वीडियो रिलीज़ किया। गुरफतेह पीरज़ादा, अंगीरा धर ने बताया कि कैसे यह गीत उनके दिल में उतर गया और इसे शूट करते हुए उन्होंने क्या महसूस किया। संगीतकार गोल्डी सोहेल ने अरिजीत सिंह और अमिताभ भट्टाचार्य के साथ काम करने का अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने गीत की कुछ पंक्तियां सुनाकर हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का समापन मीडिया और टीम के बीच संवाद के साथ हुआ। बैरिया https://SMI.lnk.to/Bairiya

Comments

Popular posts from this blog

नए अल्ट्रा-हाई टैक्स की वजह से विदेशी अवैध ऑनलाइन गेम्स का रुख कर रहे भारतीय

फिक्की एफएलओ ने महिला उद्यमियों को सशक्त करने के लिए सिलीगुड़ी चैप्टर लांच

मुट्ठीभर बादाम से भारतीय परिवारों की प्रोटीन की आवश्यकता पूरी होती है -मास्टरशेफ विजेता पंकज भदौरिया