कंस्ट्रक्शन व्यापार का मेगा एक्सपो यूपी में बढ़ाएगा रोजगार व इन्वेस्टमेंट:नंदी
4 साल बाद बौमा कॉन एक्सपो इंडिया के अयोजन से पूर्व लखनऊ में रोड शो
लखनऊ। लखनऊ में निर्माण और खनन के बड़े व्यापार शो बौमा कॉनएक्सपो इंडिया के मददेनजर एक विशेष रोड शो का अयोजन किया गया। देश के विकास लक्ष्यों में तेजी लाने के उददेश्य से भारत के सबसे बड़े व्यापार शो में से एक बौमा कॉनएक्सपो इंडिया का अयोजन किया जा रहा है जो देश के हरित विकास एजेंडे में योगदान देगा। यह आयोजन 4 साल बाद किया जा रहा है। नेशनल इन्फ्र ास्ट्रक्चर पाइपलाइन के तहत महत्वपूर्ण इन्फ्र ा परियोजनाओं को विकसित करने के लिए भारत सरकार की लगभग 1 ट्रिलियन डॉलर के निवेश की योजना है। ऐसे में यह ट्रेड शो एक उपयुक्त समय पर हो रहा है, जब बड़ी इन्फ्र ा परियोजनाओं को पूरे देश में विशेष रूप से उत्तर भारत में तेजी से वास्तविक रूप दिया जा रहा है। नंद गोपाल गुप्ता कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास निर्यात प्रोत्साहन एनआरआई निवेश प्रोत्साहन उत्तर प्रदेश रोड शो के मुख्य अतिथि ने कहा कि इस कंस्ट्रक्शन व्यापार का मेगा एक्सपो यूपी में रोजगार व इन्वेस्टमेंट बढ़ाएगा। इस रोड शो को भूपिंदर सिंह सीईओ बौमा कॉनएक्सपो इंडिया रॉबिन फर्नांडीस बिजनेस यूनिट हेड बौमा कॉनएक्सपो इंडिया और वी जी शक्ति कुमार संयोजक, आईसीईएमए उद्योग विश्लेषण और इनसाइट्स पैनल और एमडीए रिंग स्टेटर प्रा लि ने संबोधित किया। कंस्ट्रक्शन मशीनरी क्षेत्र के सबसे बड़े व्यापार शो बौमा कॉनएक्सपो इंडिया-23 केंद्र और राज्य सरकारों के साथ आईसीईएमए और बीएआई जैसे प्रमुख उद्योग संघों के साथ सहयोग करने के लिए तैयार है। इस संस्करण का समर्थन सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग संघ और राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम द्वारा किया जा रहा है।
नंद गोपाल गुप्ता कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास निर्यात प्रोत्साहन एनआरआई निवेश प्रोत्साहन उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा भारत तेजी से बढ़ रहा है। इस तरह के व्यापार शो नेटवर्क को मजबूत करने और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजन करने का अवसर प्रदान करते हैं। मैं बौमा कॉनएक्सपो इंडिया के प्रति उनके द्वारा प्रदान किए गए अनुभव के लिए आभार प्रकट करता हूं और उनके प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। लखनऊ प्रतिभा के मामले में बहुत ही धनी क्षेत्र है और इस तरह का शो इस क्षेत्र में यहां के प्रतिभावान युवाओं के लिए नौकरी के अवसरों को बढ़ाएगा।
यह शो ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में आयोजित किया जाएगा जहां निर्माण और खनन क्षेत्र के लिए कई तरह के परामर्ष सत्र का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा ट्रेड शो प्रमुख उपकरण खरीदार समुदायों के साथ जुडऩे के लिए दिल्ली, लखनऊ, जयपुर बांग्लादेश और नेपाल में विशेष रूप से तैयार किए गए रोड शो की भी मेजबानी करेगा। यह भारत निर्माण महोत्सव के माध्यम से यूपी के टियर 2 और 3 शहरों में ठेकेदारों और बिल्डरों के साथ नेटवर्किंग का एक विशेष अवसर प्रदान भी करेगा। भारत निर्माण महोत्सव इन शहरों में मुख्य खरीदार समूहों के बीच व्यापार शो को प्रमोट करता है।
दिव्यांगों सेे विवाह हेतु अनुदान प्रोत्साहन पुरस्कार योजना
लखनऊ। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी लखनऊ कमलेश कुमार वर्मा ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उप्र द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों से विवाह करने पर दिये जाने वाले अनुदान हेतु प्रोत्साहन पुरस्कार योजना संचालित की जा रही है जिसके अन्र्तगत युवक के दिव्यंाग होने पर रू 15000 एवं युवती के दिव्यांग होने पर रू 20000 एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग अनुभाग.2 लखनऊ 08 अगस्त 2017 में दिये गये निर्देशों के क्रम में पति-पत्नी दोनों के दिव्याांग होने पर 35000 रुपये की धनराशि दिये जाने का प्राविधान है। इस योजनान्तर्गत विवाह के समय युवती की आयु 18 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो एवं युवक की आयु 21 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो, दोनो में कोई आयकर दाता न हो ऐसे दिव्यांग दम्पति आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे दिव्यांगजन जिनका विवाह चालू वित्तीय वर्ष एवं विगत वित्तीय वर्ष में सम्पादित हुआ है, वे शासन द्वारा संचालित जन सहज केन्द्र लोकवाणी केन्द्रों के माध्यम से विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जॉचोपरान्त हार्डकापी एक सप्ताह के अन्दर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी लखनऊ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने बताया कि दम्पति का संयुक्तफोटो दम्पत्ति का आय प्रमाण.पत्र आयकर दाता न हो, विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र दम्पत्ति का मूल निवास प्रमाण पत्र मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत दिव्यांगता दम्पत्ति का संयुक्त खाता राष्ट्रीकृत बैंक, प्रमाण पत्र 40 प्रतिश्त या उससे अधिक विवाह गतवर्ष या वित्तीय वर्ष में हुआ हो।
सड़क सुरक्षा के लिये नुक्कड़ नाटक आयोजित
लखनऊ। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के सौजन्य से जनपद जौनपुर में कार्यदायी संस्था तराई खादी ग्रामोद्योग संस्थान लखनऊ द्वारा रोडवेज बस अडडा पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति बरती जाने वाली सावधानियोंं को गाने व बजाने के माध्यम से प्रचार किया गयाञ इस कार्यक्रम में हेटमैट न लगाने से होने वाली मौतौ, मोबाइल से बात से करते हुए गाड़ी चलाना, दारू या नशा करके गाड़ी चलाना तथा ओवर लोड गाड़ी चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं को नाटक के माध्यम से बताया गया कार्यक्रम के दौरान लोगो को पम्पलेट व पुस्तकें भेट की गई। नुक्कड़ नाटक मे ंअशोक आनन्द, रवि कुमार साधना सिंह, व संस्था की ओर से परियोजना अधिकारी रंजना सिंह, अभिषेक तिवारी व संजय सिंह आदि मौजूद थें। कार्यक्रम में रोड़वेज बस अडडे के अन्दर आने जाने वाले यात्रियों और वाहन चालको को सड़क सुरक्षा से सावधानियों के बारे में बताया गया।
Comments
Post a Comment