कंस्ट्रक्शन व्यापार का मेगा एक्सपो यूपी में बढ़ाएगा रोजगार व इन्वेस्टमेंट:नंदी
4 साल बाद बौमा कॉन एक्सपो इंडिया के अयोजन से पूर्व लखनऊ में रोड शो लखनऊ। लखनऊ में निर्माण और खनन के बड़े व्यापार शो बौमा कॉनएक्सपो इंडिया के मददेनजर एक विशेष रोड शो का अयोजन किया गया। देश के विकास लक्ष्यों में तेजी लाने के उददेश्य से भारत के सबसे बड़े व्यापार शो में से एक बौमा कॉनएक्सपो इंडिया का अयोजन किया जा रहा है जो देश के हरित विकास एजेंडे में योगदान देगा। यह आयोजन 4 साल बाद किया जा रहा है। नेशनल इन्फ्र ास्ट्रक्चर पाइपलाइन के तहत महत्वपूर्ण इन्फ्र ा परियोजनाओं को विकसित करने के लिए भारत सरकार की लगभग 1 ट्रिलियन डॉलर के निवेश की योजना है। ऐसे में यह ट्रेड शो एक उपयुक्त समय पर हो रहा है, जब बड़ी इन्फ्र ा परियोजनाओं को पूरे देश में विशेष रूप से उत्तर भारत में तेजी से वास्तविक रूप दिया जा रहा है। नंद गोपाल गुप्ता कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास निर्यात प्रोत्साहन एनआरआई निवेश प्रोत्साहन उत्तर प्रदेश रोड शो के मुख्य अतिथि ने कहा कि इस कंस्ट्रक्शन व्यापार का मेगा एक्सपो यूपी में रोजगार व इन्वेस्टमेंट बढ़ाएगा। इस रोड शो को भूपिंदर सिंह सीईओ बौमा कॉनएक्सपो इंडिया रॉबिन फर्नांडीस बिजने...