कैनन का लखनऊ में प्रयोगात्मक इमेज स्क्वायर 4 लॉन्च

लखनऊ। मानबु यामाज़ाकी प्रेसिडेंट एवं सीईओ कैनन इंडिया ने लालबाग में नए इमेज स्क्वायर 4 स्टोर का अनावरण किया। यह ब्रांड न्यू इमेज स्क्वायर 4.0 स्टोर ग्राहकों को बहुत आकर्षक अनुभव प्रदान करेगा और फ ोटोग्राफ ी एवं वीडियोग्राफ ी के मामले में हर जरूरत के लिए वन स्टॉप समाधान बन जाएगा।
ग्राहकों की बदलती जरूरतों और औद्योगिक रूझानों के साथ चलते हुए कैनन ने इस नए वजऱ्न स्टोर में अपनी संपूर्ण श्रृंखला का प्रदर्शन करने और प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स को एक्सक्लुसिव टेक्निकल सपोर्ट प्रदान करने के लिए एक सुव्यवस्थित और सुनियोजित दृष्टिकोण अपनाया है। यह नया स्टोर सेवा संबंधी सभी जरूरतों के लिए उपलब्ध होगा और स्टोर के इस नए वजऱ्न में ग्राहकों की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए एक सर्विस कलेक्शन और सीपीएस रजिस्ट्रेशन डेस्क होगी। फोटोग्राफी और वीडियोग्राफ ी के परिदृष्य में विकसित होते हुए इस नए सेगमेंट को उसी के अनुरूप सेवाएं प्रदान करने की जरूरत है। इन सभी विकसित होती शैलियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए स्टोर में चार इंटरैक्टिव ज़ोन है, जो ग्राहकों को शैली विशिष्ट इमेजिंग की जरूरतों का ज्ञान देने के लिए डिज़ाईन की हैं। इस लॉन्च के बारे में श्री मानबु यामाज़ाकी, प्रेसिडेंट एवं सीईओ, कैनन इंडिया ने कहा, ‘‘ग्राहकों की संतुष्टि पर केंद्रित होकर कैनन में हम विस्तृत रिटेल पहुँच सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं, जो उपभोक्ताओं को शिक्षित व सशक्त बनाने पर केंद्रित हो। अपने इस प्रयास में इमेज स्क्वायर स्टोर हमेशा से हमारे लिए उपभोक्ताओं के साथ गहरा संबंध विकसित करने और उनकी इमेजिंग की विभिन्न जरूरतों को पूरा कर उन्हें सही निवेश में मदद करने के लिए एक कारगर प्लेटफॉर्म है। प्रोफेशनल सेगमेंट, खासकर वैडिंग, वाईल्डलाईफ, और वीलॉगिंग में हो रही में अपार वृद्धि को देखते हुए हमारा उद्देश्य अपने इमेज स्क्वायर स्टोर्स द्वारा इस परिवेश को मजबूत करना और शैली विशिष्ट एंड-टू-एंड फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी समाधान प्रदान करना है। भारत में इमेजिंग की संस्कृति का विकास करने पर केंद्रित रहते हुए हमें विश्वास है कि लखनऊ में हमारे इमेज स्टोर का यह नया अपग्रेड फोटोग्राफर्स और वीडियोग्राफर्स को अपनी फोटोग्राफी की सभी जरूरतों के लिए एक वनस्टॉप शॉप प्रदान करेगा और उन्हें अपने करियर को नई ऊँचाई पर ले जाने में मदद करेगा। सी सुकुमारन, सीनियर डायरेक्टर, कंज़्यूमर सिस्टम्स प्रोडक्ट्स एवं इमेजिंग कम्युनिकेशन बिज़नेस, कैनन इंडिया ने कहा, ‘‘अपने अद्भुत इतिहास के साथ लखनऊ भारत का कलात्मक एवं सांस्कृतिक केंद्र है, जहाँ सर्वश्रेष्ठ वास्तु कलाकृतियां हैं, जिन्हें फोटोग्राफर्स बहुत खूबसूरती के साथ कैप्चर कर सकते हैं। इस शहर में इमेजिंग की कला के प्रति प्रेम को सुदृढ़ करने के लिए हमने लखनऊ में नए इमेज स्क्वायर 4.0 स्टोर का अनावरण किया है, जो भारत में इस तरह का चौथा स्टोर है। टेक्नॉलॉजी, जीवनशैली,और इनोवेशन को एक साथ बुनकर यह नया वर्ज़न स्टोर इमेजिंग की दुनिया को ग्राहकों के लिए ज्यादा उपलब्ध और समझने योग्य बना देगा और प्रोफेशनल एवं सेमी-प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स को इमेजिंग समाधानों की संपूर्ण श्रृंखला प्रदान करेगा।’’
इन स्टोर्स में एक सुविधा और है कि थर्ड-पार्टी एसेंशियल्स, जैसे मैमोरी कार्ड्स, लाईट, ट्राईपॉड, बैग, गिंबल आदि भी यहाँ मिलेंगे। इमेजिंग से संबंधित हर सुविधा प्रदान करते हुए इमेज़ स्क्वायर 4.0 स्टोर कैनन उत्पादों की संपूर्ण श्रृंखला, जैसे डीएसएलआर, मिररलैस कैमरा, फिल्म कैमरा, ईएफ एवं आरएफ सीरीज़ लैंस, डिजिटल कैमरा और फोटो प्रिंटर्स का प्रदर्शन करेंगे। शॉपिंग का अत्यधिक सुगम अनुभव प्रदान करने के लिए ईएमआई फाईनेंसिंग की सुविधा भी इमेज़ स्क्वायर 4.0 स्टोर में मिलेगी। इसके अलावा, यह स्टोर पूरी तरह से वैक्सीनेटेड कार्यबल के साथ ग्राहकों को शॉपिंग का सुरक्षित व सेहतमंद अनुभव प्रदान करने के लिए विभिन्न प्राधिकरणों द्वारा स्थापित कोविड-19 प्रोटोकॉल्स का पालन करता है।
------------------------------------- Canon Group Ever since its foundation in 1937, Canon is guided by the 'Kyosei' philosophy of living and working together for the common good. Canon strives to create and deliver world-class products, becoming a top global corporation by diversifying into new business fields throughout the world. Focusing on optical technologies, Canon produces office equipment, consumer and professional imaging devices, network cameras, healthcare, and industrial equipment. Through the close connection between its global head office in Tokyo and regional headquarters in America, Europe, Asia, Oceania, and regional headquarters in Japan, Canon combines its global and local operations organically. In 1996, Canon launched its Excellent Global Corporation Plan to serve society with advanced technologies and become a trustworthy and responsible corporate citizen. The year 2016 was the first year of Phase 5 of the Plan. Currently, Canon boasts a strong global presence of 376 subsidiaries all over the world, supported by 197,776 employees. (Data as of December 31, 2017)

Comments

Popular posts from this blog

नए अल्ट्रा-हाई टैक्स की वजह से विदेशी अवैध ऑनलाइन गेम्स का रुख कर रहे भारतीय

फिक्की एफएलओ ने महिला उद्यमियों को सशक्त करने के लिए सिलीगुड़ी चैप्टर लांच

ब्लूस्टोन के 'बिग गोल्ड अपग्रेड' ने पुराने सोने के एक्सचेंज की बढ़ायी चमक!