यूनीसेफ की गुडविल एंबेसडर प्रियंका चोपड़ा द्वारा महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन 1090 का भ्रमण

यूनीसेफ की गुडविल एंबेसडर प्रियंका चोपड़ा जोन्स द्वारा महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन 1090 का भ्रमण
भारत की जानी मानी अभिनेत्री, पूर्व मिसवर्ड व यूनीसेफ की गुडविल एंबेसडर श्रीमती प्रियंका चोपड़ा जोन्स बच्चों की सुरक्षा के लिए किये जा रहे कार्यों को देखने हेतु लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर हैं। आपकेे द्वारा आज दिनांक 07.11.2022 को उ0प्र0 पुलिस की महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (वीमेन पावर लाइन-1090) का भ्रमण किया गया। प्रियंका चोपड़ा जोन्स महिलाओं एवंबच्चों के मामलों को लेकर काफी सक्रिय व संवेदनशील हैं, तथा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी हुई हैं। प्रियंकाआज यहां पर यूनीसेफ की गुडविल एंबेसडर के रूप में उपस्थित रहीं। भ्रमण के दौरान श्रीमती नीरा रावत (आई.पी.एस.), अपर पुलिस महानिदेशक,महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन द्वारा 1090 की कार्य प्रणाली को विस्तार से बताया व समझाया गया। प्रियंका चोपड़ा 1090 की कार्यप्रणाली से काफी प्रभावित हुईं, इसके साथ ही परिवार परामर्श व चाइल्डलाइन द्वारा बच्चों व महिलाओं के लिए किये जा रहे प्रयासों के बारेमें जानकारी ली व मुख्यालय महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन की कार्यप्रणाली को समझने के लिए सभी अधिकरियों व कर्मचारियों से चर्चा भी किया। प्रियंका को महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन द्वारा अपनायी जा रही कार्यपद्धति, नये प्रयासों, टेक्नालाजी का उपयोग कर पीड़ितों तक पहुंच बनाने एवं प्रदेश में महिलाओं व बच्चों की स्थिति में आ रहे सकारात्मक बदलाव के बारे में संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण दिया गया, साथ ही संगठन द्वारा किशोर न्याय व मानव तस्करी के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों एवं ‘‘मिशन शक्ति’’ विशेष अभियान के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
प्रियंका चोपड़ा ने 1090 के बारे में बात करते हुए कहा कि इस सेवा के बारे में जबसे सुना इसकोे देखने की प्रबल इच्छा थी, आज यह सुअवसर प्राप्त हुआ। इनके द्वारा यहां की काल टेकर्स के धैर्य से शिकायतों को सुनने, काउन्सलिंग, फीडबैक, ऑनलाइन फेमिली काउन्सलिंग सिस्टम तथा 1090 द्वारा महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण विशेषकर बच्चों व ट्रैफिकिंग की दिशा में किये जा रहे प्रयासों तथा उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित ‘‘मिशन शक्ति’’ विशेष अभियान की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। इसके साथ ही 1090 द्वारा संचालित विभिन्न सामुदायिक जन-जागरूकता कार्यक्रमों व इस दिशा में राज्य सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों की भी सराहना की गयी। कार्यक्रम में श्रीमती नीरा रावत (आई.पी.एस.), अपर पुलिस महानिदेशक, महिला एवं बालसुरक्षा संगठन, यूनिसेफ के प्रोग्राम मैनेजर श्री अमित मेहरोत्रा तथा महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री योगेश सिंह, पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुजाता सिंह, सुश्री रुचिता चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र कुमार,श्रीमती नीति द्विवेदीअपर पुलिस अधीक्षक व महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन तथा यूनिसेफ केे अधिकारियों/कर्मचारियों सहित 100 सेअधिक लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। UNISEF PRIYANKA CHPDA

Comments

Popular posts from this blog

नए अल्ट्रा-हाई टैक्स की वजह से विदेशी अवैध ऑनलाइन गेम्स का रुख कर रहे भारतीय

फिक्की एफएलओ ने महिला उद्यमियों को सशक्त करने के लिए सिलीगुड़ी चैप्टर लांच

मुट्ठीभर बादाम से भारतीय परिवारों की प्रोटीन की आवश्यकता पूरी होती है -मास्टरशेफ विजेता पंकज भदौरिया