मै नहीं मानता कि गुलामी की बेडिय़ां, आज़ादी की चाहत से ज्यादा मजबूत होती हैं- कैलाश सत्यार्थी

बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है, इसे रोकना होगा
लखनऊ। नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी द्वारा स्थापित कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन केएससीएफ ने बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का ऐलान किया है। इसी संबंध में स्वयंसेवी संस्थाओं को एकजुट करने और इस सामाजिक बुराई के खिलाफ सामूहिक रूप से लडऩे के लिए लखनऊ में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बाल विवाह और इसे रोकने के लिए कानूनी पहलुओं पर चर्चा की गई। इसमें प्रमुख रूप से बाल विवाह के मामले में अनिवार्य एफआईआर दर्ज करने, बाल विवाह को जुवेनाइल जस्टिस एक्ट और पॉक्सो एक्ट से जोडऩे पर विमर्ष हुआ। इसका मकसद कानून तोडऩे वालों को सख्त सजा दिलाना है। देश के हर जिले में बाल विवाह रोकने वाले अधिकारी-सीएमपीओ की नियुक्ति की मांग भी उठाई गई। इन अधिकारियों को बाल विवाह रोकने के लिए उचित प्रशिक्षण देने और उन्हें अभिभावकों को इसके खिलाफ प्रोत्साहन देने की भी बात कही गई। 2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश में 23,3 लाख बच्चों का बाल विवाह किया गया, जो कि पूरे देश के बाल विवाह का 19 प्रतिशत है। यह आंकड़ा चिंताजनक है। इस सामाजिक बुराई को रोकने के लिए प्रदेश में अधिक ध्यान दिए जाने की जरूरत है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो-एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि उत्तर प्रदेश में 2019.21 की अवधि में बाल विवाह के 22 मामले ही दर्ज किए गए हैं। यह दर्शाता है कि बाल विवाह के मामलों की पुलिस में शिकायत ही नहीं की जा रही है और लोग इस सामाजिक बुराई को लेकर गंभीर नहीं हैं। सम्मेलन में इस बात पर चिंता जाहिर की गई और जनता सरकार और सुरक्षा एजेंसियों से इस मामले में गंभीरता बरतने की अपील की गई। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य सुचित्रा चतुर्वेदी, आईपीएस रुचिता चौधरी और केएससीएफ के सहयोगी संगठन बचपन बचाओ आंदोलन बीबीए के निदेशक मनीष शर्मा मौजूद थे।
बाल विवाह जैसे गंभीर विषय पर सुचित्रा चतुर्वेदी ने कहा बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई पर मौजूदा समय में बात करना प्रासंगिक है। आयोग इस मौके पर उठाए गए मुददों पर सहमति जताता है। आयोग इस गंभीर समस्या से निपटने में पूरी तरह से सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि आयोग यहां गहन विमर्ष से निकली बातों को प्रदेश सरकार तक पहुंचाएगा और देश-प्रदेश में बाल विवाह मुक्त होना वाला पहला प्रदेश बनेगा। उन्होंने कहा कि बाल विवाह के खात्मे के लिए सभी को एकजुट होकर सामूहिक रूप से प्रयत्न करना होगा। बाल विवाह से बच्चों पर पडऩे वाले बुरे प्रभावों पर चिंता जताते हुए बीबीए निदेशक मनीष शर्मा ने कहा बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है और इसे बच्चों के प्रति अपराध के रूप में ही लिया जाना चाहिए। बाल विवाह बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास का शत्रु है। बाल विवाह की इस सामाजिक बुराई को रोकने के लिए हम सभी को एकजुट होकर सामूहिक प्रयास करना होगा। मनीष शर्मा ने कहा उनका संगठन कैलाश सत्यार्थी के नेतृत्व में सरकार सुरक्षा एजेंसियों और नागरिक संगठनों के साथ मिलकर काम कर रहा है ताकि प्रदेश को बाल विवाह मुक्त किया जा सके। ------------------------------------------------------------------------- Nobel Awarded- Kailash Satyarthi Bal Vivah Kailash Satyarthi Children’s Foundation conducts consultation in Uttar Pradesh against child marriage

Comments

Popular posts from this blog

नए अल्ट्रा-हाई टैक्स की वजह से विदेशी अवैध ऑनलाइन गेम्स का रुख कर रहे भारतीय

फिक्की एफएलओ ने महिला उद्यमियों को सशक्त करने के लिए सिलीगुड़ी चैप्टर लांच

मुट्ठीभर बादाम से भारतीय परिवारों की प्रोटीन की आवश्यकता पूरी होती है -मास्टरशेफ विजेता पंकज भदौरिया