लखनऊ में फिल्म 'रक्षा बंधन' का प्रमोशन करने डायरेक्टर आनंद एल राय सहित टीम के साथ पहुँचे अक्षय कुमार

फैंस ने किया अक्की और आनंद एल राय का नवाबी स्वागत लखनऊ : एक के बाद एक कई हिट फिल्म्स देने के बाद बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार अपने फैंस के लिए इस रक्षाबंधन बेशकीमती तोहफा लेकर आ रहे हैं। यह तोहफा और कोई नहीं बल्कि बॉक्स ऑफिस पर शोर मचाने आ रही उनकी फिल्म 'रक्षा बंधन' है, जिसके रिलीज़ होने का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। खास बात यह है कि भाई-बहनों को समर्पित इस फिल्म को रक्षा बंधन के अवसर पर रिलीज़ किया जा रहा है। ऐसे में फिल्म के प्रमोशन का सिलसिला अब रफ्तार पकड़ चुका है। रक्षा बंधन को प्रमोट करने के लिए फिल्म के निर्देशक सहित अक्षय कुमार ने अपनी ऑनस्क्रीन चार बहनों के साथ 8 अगस्त, 2022 यानि सोमवार को नवाबों के शहर में दस्तक दी। ह्यात रीजेंसी में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वे सभी, मीडिया से रूबरू हुए और फिल्म से जुड़े मीडिया के सवालों के जवाब दिए। फिल्म पर ज़ोर देते हुए निर्देशक आनंद एल राय कहते हैं, "फिल्म में भाई-बहन के अटूट रिश्ते की कहानी दिखाई गई है। मेरा मानना है कि फिल्म और इसकी कहानी दर्शकों को बहुत पसंद आएगी। फिल्म में इस तरह से तड़का लगाया गया है कि फिल्म को देखने के दौरान सभी भाई और बहन इसकी कहानी को उनके अनोखे रिश्ते से जोड़कर देखेंगे और खुद को संबंधित किरदारों में खड़ा हुआ पाएँगे। फिल्म की खूबसूरती यह है कि इसमें भाई और बहन के बीच होने वाली तकरार, नोंक-झोंक, परवाह और एक-दूसरे के प्रति बेशकीमती मोहब्बत को दर्शाया गया है।" अक्षय कुमार कहते हैं, "फिल्म में हमने भाई-बहन के अटूट प्यार और इमोशंस का खूबसूरत तड़का लगाने की कोशिश की है। अपनी चार बहनों की जिम्मेदारी लिए एक भाई अपने जीवन में किन मुश्किलों से गुजरता है और कैसे अपने अरमानों को नज़रअंदाज करता चला जाता है, यह वाकई में देखने लायक होगा।" फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है। फिल्म की कहानी हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लों ने लिखी है। कलर येलो प्रोडक्शन, जी स्टूडियो और केप ऑफ गुड फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म चार बहनों और उनके इकलौते भाई की दिलचस्प कहानी पर आधारित है, जिसमें अक्षय भाई हैं और चार बहनों का किरदार क्रमशः सादिया खतीब, दीपिका खन्ना, स्मृति श्रीकांत और सहजमीन कौर निभा रही हैं। इसके साथ ही भूमि पेडनेकर, अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। फिल्म को बड़े पर्दे पर रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर 11 अगस्त, 2022 को रिलीज़ किया जाएगा। ------------------------------------------------------------------------- Akshay Kumar
Movie--Raksha Bandhan

Comments

Popular posts from this blog

नए अल्ट्रा-हाई टैक्स की वजह से विदेशी अवैध ऑनलाइन गेम्स का रुख कर रहे भारतीय

फिक्की एफएलओ ने महिला उद्यमियों को सशक्त करने के लिए सिलीगुड़ी चैप्टर लांच

मुट्ठीभर बादाम से भारतीय परिवारों की प्रोटीन की आवश्यकता पूरी होती है -मास्टरशेफ विजेता पंकज भदौरिया