समीर मोदी ने लखनऊ में अपनी विस्तार योजनाओं की घोषणा की

लखनऊ में, कलरबार ने पिछलेएक साल के दौरान अपनी रीटेल मौजूदगी को 40 फीसदी बढ़ाया है * उपभोक्ताओं से मिली शानदार प्रतिक्रिया और विकाससे प्रेरित होकर कलरबार ने इस क्षेत्र में अपने विस्तार की योजनाएं बनाई हैं लखनऊ कलरबार कॉस्मेटिक्स के प्रबन्ध निदेशक और संस्थापक समीर मोदी ने हाल ही में अपने लखनऊ दौरे के दौरान ब्राण्डकी विकास योजनाओं और सौन्दर्य बाज़ार में अपने विस्तार की योजनाओं के बारेमें जानकारी दी। प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए कर्मचारी-उन्मुख ब्राण्ड नेहाल ही में प्रोजेक्ट लगान का लॉन्च किया था, जिसके तहत ब्राण्ड के ब्यूटी अडवाइज़रजो ब्राण्ड के साथ 5 साल से अधिक समय पूरा कर चुके हैं, उन्हें कलरबार की सफलता कीकहानी में योगदान देने के लिए रु 50,000 वैडिंग सगन के रूप में उपहारस्वरूप दिए गए।महामारी की अनिश्चितताओं के बावजूद ब्राण्ड के ब्यूटी अडवाइज़र्स ने पिछले एक साल केदौरान क्षेत्र में 45 फीसदी विकास किया है। ब्यूटी मार्केट के लिए अपने दृष्टिकोण परबात करते हुए कलरबार कॉस्मेटिक्स के प्रबन्ध निदेशक और संस्थापक समीर मोदी नेकहा, ‘‘कलरबार अपने प्रोडक्ट्स के साथ देश के सौन्दर्य उद्योगको निरंतर नया आयाम देता रहा है, जो हमेशा से खास रहे हैं और अपनेउपभोक्ताओं को लुभाने में कभी नाक़ाम नहीं हुए। इस विस्तार के साथ, हमज़्यादा से ज़्यादा मेकअप प्रेमियों तक पहुंचना चाहते हैं और लखनऊ शहर मेंविस्तार जारी रखते हुए ब्राण्ड की सुलभता को बढ़ाना चाहते हैं। पिछले सालों केदौरान कलरबार को मिली शानदार प्रतिक्रिया हमें निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरितकर रही है। ‘मेड फॉर मेजिक’ के दृष्टिकोण के साथ हम बड़ी संख्या मेंउपभोक्ताओं के साथ इस जश्न को मनाना चाहते हैं। हमें विश्वास है कि अपने इनप्रयासों के साथ हम कलरबार के मैजिक को ज़्यादा से ज़्यादा उपभोक्ताओं तकपहुंचा सकेंगे। लखनऊ के उपभोक्ताओं ने हमारे नए लॉन्चेज़ को हमेशा पसंद कियाहै और इस क्षेत्र ने हमारे विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।’’ ब्राण्ड ने हाल ही में लखनऊ में अपने मौजूदा 50 काउन्टर्सको 200 तक बढ़ाकर अपनी रीटेल मौजूदगी बढ़ाने की घोषणा की थी। ब्राण्डने पिछले साल रु 2.4 करोड़ का आंकड़ा दर्ज किया और अगले एक साल में लखनऊ केबाज़ार से रु 5.5 करोड़ की उम्मीद है। मेकअप प्रेमियों और आर्टिस्ट के लिएवन-स्टॉप शॉप की भूमिका निभाने वाले ये स्टोर अपनी मार्की कलेक्शन औरआधुनिक एम्बिएन्स के साथ आगंतुकों को बेजोड़ अनुभव प्रदान करेंगे। पेटा-सर्टिफाईड क्रुएल्टी रहितप्रोडक्ट्स के सशक्त पोर्टफोलियो के साथ कलरबार के आधुनिक प्रोडक्ट्स सौन्दर्यउद्योग में क्रान्तिकारी बदलाव लाने में अग्रणी रहे हैं और उत्तर भारत में ब्राण्ड कीसफलता इस बात की पुष्टि करती है। गौरतलब है कि ब्राण्ड अपनी 18वीं सालगिरह का जश् न मना रहा है। --------------------------------------------------------- Colorbar Cosmetics One of the leading cosmetic brands in India - 100+ Exclusive Colorbar stores

Comments

Popular posts from this blog

नए अल्ट्रा-हाई टैक्स की वजह से विदेशी अवैध ऑनलाइन गेम्स का रुख कर रहे भारतीय

फिक्की एफएलओ ने महिला उद्यमियों को सशक्त करने के लिए सिलीगुड़ी चैप्टर लांच

मुट्ठीभर बादाम से भारतीय परिवारों की प्रोटीन की आवश्यकता पूरी होती है -मास्टरशेफ विजेता पंकज भदौरिया