पुराने इस्कॉन मंदिर में मनाई गई तीज

लखनऊ। राजधानी में रविवार को हरियाली तीज परम्परागत रूप से मनाई गई। गुरु गोविन्द सिंह मार्ग, बांसमण्डी स्थित पुराने इस्कॉन मंदिर, श्री श्री गौर राधा कृष्ण मंदिर में तड़के से ही तीज की धूमधाम रही। ग्रीन थीम पर पूरे मंदिर में सजावट की गई और राधा कृष्ण की मूर्तियां भी हरे रंग से सजी नजर आई। दोपहर बाद ग्रीन थीम पर ही सजी संवरी महिलाओं ने भजन कीर्तन कर राधा कृष्ण की अराधना की। कार्यक्रम की संयोजिका मंदिर की वरिष्ठ सदस्या प्रीति गर्ग ने बताया कि भगवान का श्रंगार और झूला झूलाने से तीज के पर्व की शुरुआत की गई। इसके बाद कैसे 'खेलन जहियो सावन मा कजरिया', "राधे झूलन पधारो घिर आए बदरा' जैसे हरियाली तीज के गीतों से प्रभु को रिझाया गया। हरे परिधानों में सजी और सजीली मेहंदी लगाए महिलाओं ने मनमोहक गीत और नृत्य प्रस्तुत किएं। सांयकाल तुलसी पूजा, आरती तथा प्रसाद वितरण करके हरियाली तीज का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। -----------------------------------------------------------------------------------------------------
Old Iskcon mander Charbag Lucknow

Comments

Popular posts from this blog

नए अल्ट्रा-हाई टैक्स की वजह से विदेशी अवैध ऑनलाइन गेम्स का रुख कर रहे भारतीय

लोगों के बीच आया WCSO का 1090 Mascot

फिक्की एफएलओ ने महिला उद्यमियों को सशक्त करने के लिए सिलीगुड़ी चैप्टर लांच