फोटोग्राफर एसो की फोटो वीडियो एक्सपो अक्टूबर में
लखनऊ। प्रदेश सरकार ने आगामी 15,16,17 अक्टूबर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में होने वाले उत्तर प्रदेश इंडिया फ़ोटो-वीडियो एक्सपो-22 के पोस्टर का अनावरण किया। के रविन्द्र नायक सीनियर आइएएस प्रमुख सचिव प्रशासनिक सुधार उत्तर प्रदेश ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा फोटोग्राफर एसो उत्तर प्रदेश द्वारा इंदिरा प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय फोटो वीडियो एक्सपो के लिए वह अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं, उन्होंने अपनी पुरानी यादें ताजा करते हुए कहा कि उन्हें भी फोटोग्राफ ी का शौक रहा है, लेकिन व्यस्तता के चलते वह कभी इस विधा को पूर्णतया अपना नहीं पाए लेकिन भविष्य में वह फोटोग्राफर एसो यूपी के सहयोग से अपने इस शौक को और अच्छे ढंग से सीख कर पूरा करने का प्रयास करेंगे। एसो के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चंद्र वर्मा ने बताया कि फोटोग्राफ र्स एसो उत्तर प्रदेश द्वारा बायसेल इंटैरेक्शन प्राव लिव के सहयोग से आयोजित होने वाला यह एक्सपो प्रदेश ही नहीं वरन उत्तर भारत का एक बड़ा एक्सपो होगा। एक्स्पो में देश विदेश की लगभग 100 से अधिक फ ोटॉग्राफ ी व्यवसाय से जुड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियां और व्यापारी अपने उत्पादों का प्रदर्शन स्टाल लगाकर करेंगे।
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 15, 16 और 17 अक्टूबर 2022 को होने वाले इस एक्स्पो में देश विदेश की लगभग 100 से अधिक फोटॉग्राफी व्यवसाय से जुड़ी प्रमुख बहुराष्ट्रीय कंपनियां और व्यापारी अपने उत्पादों का प्रदर्शन स्टाल लगाकर करेंगे । इस एक्सपो में उत्तर प्रदेश के साथ ही बिहार, उत्तराखंड, झारखंड, मध्य प्रदेश, दिल्ली, पंजाब एवं हरियाणा आदि राज्यों से भी एक्सपो में फोटोग्राफरों के आने की संभावना है । एक्स्पो में एंट्री सभी के लिए फ़्री है। मीडिया फोटोग्राफ़र्स के लिए न्यूज़ फ़ोटो प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। संगठन के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि उनके संगठन के लगभग 10,000 से अधिक अनौपचारिक सदस्य एवं लगभग 5000 के आसपास रजिस्टर्ड सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि संगठन की ओर से एक्सपो में आने वाले फोटोग्राफर्स के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने साथ में जोड़ा की सभी फोटोग्राफरों ,मीडिया कर्मियों के साथ साथ आम लोगों के लिए भी एक्सपो में प्रवेश निशुल्क होगा। ज्ञातव्य है कि फोटोग्राफर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश भारत में फोटोग्राफी व्यवसाय से जुड़े लोगों का सबसे बड़ा प्रादेशिक संगठन है ।इस संगठन की शाखाएं प्रदेश के हर जिले में है जिसमें लगभग 500 से अधिक पदाधिकारी अपने-अपने जिलों का प्रतिनिधित्व करते हैं ।
प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश प्रवक्ता दीपक कपूर ने बताया कि *फोटोग्राफर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश* की तरफ से मीडिया फोटोग्राफर्स के लिये भी एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रिंट मीडिया अपने कैमरे के हुनर का प्रदर्शन कर पाएंगे। विजेताओं के नाम का एलान एक्सपो के मध्य किया जाएगा और उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। एक्सपो में विभिन्न प्रकार की वर्कशॉप एवं फोटोशूट शोज़ का आयोजन भी किया जा रहा है जिनके माध्यम से आने वाले फोटोग्राफर बहुत कुछ सीख सकेंगे। इन वर्कशॉप में वेडिंग फोटोग्राफी फोटोग्राफी लाइटिंग सेटअप एवं अन्य तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी जाएगी। एक्सपो की सहयोगी संस्था बायसेल इंटैरेक्शन प्रा०लि० के निदेशक रवि जी, कृष्णप्पा हुबली ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पोस्टर अनावरण के इस कार्यक्रम में भाग लिया।कार्यक्रम के दौरान संगठन के कानपुर जोन प्रभारी सौरभ मिश्रा एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी शिव लाल यादव तथा लखनऊ इकाई के अध्यक्ष अमर सिंह महामंत्री आशीष श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment