मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में सीनियर सिटीजन को दिया गया प्रिविलेज कार्ड

प्रिविलेज कार्ड से ओपीडी में सीनियर सिटीजन को मिलेगा स्पेशल डिस्काउंट लखनऊ 29 जून 2022: मेदांता सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल की ओर से बुधवार को सीनियर सिटीजन क्लब सेकंड इनिंग के मेंबर्स को प्रिविलेज कार्ड से ओपीडी में स्पेशल डिस्काउंट दिया गया। सेकंड इनिंग में सीनियर सिटीजन के 900 मैंबर है जिसमें लगभग 900 परिवार शामिल हैं। इसी क्रम में बुधवार शाम को न्यूरोलॉजी के डायरेक्टर डॉ ठक्कर ने स्ट्रोक प्रीवेंशन एंड कंट्रोल पर इंटरेक्टिव सेशन लिया। मेदांता सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल में सीनियर सिटीजन क्लब सेकंड इनिंग के मैंमर्स को प्रिविलेज कार्ड दिया गया। इस कार्ड के माध्यम से मेदांता में आए सेकंड इनिंग के सीनियर सिटीजन मेंबर को बेहतर इलाज के लिए ओपीडी एवं IPD अच्छे डिसकाउंट दिए जायेंगे।इसके अलावा मेदांता की तरफ से आग्रह किया गया की हर एक मेंबर अपने मोबाइल में इमरजेंसी नंबर १०६८ सेव करें तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति में इस पर संपर्क करें। इस अवसर पे मौजूद सीनियर सिटीजन क्लब के मेंबर्स के साथ आये उनके प्रेजिडेंट अतुल दुबे ने मेदांता अस्पताल की इस पहल पर प्रिविलेज कार्ड के लिए मेदांता के मैनेजमेंट का आभार व्यक्त किया। इसी दौरान अस्पताल परिसर में स्ट्रोक विषय पर आयोजित हुए इंटरेक्टिव सेशन के दौरान मेदांता लखनऊ के न्यूरोलॉजी के निदेशक डॉ ए.के. ठक्कर ने स्ट्रोक प्रिवेंशन एंड कंट्रोल पर के विषय पर चर्चा की। डॉ ठक्कर ने बताया कि ब्रेन स्ट्रोक से पीड़ित मरीज की जान स्ट्रोक के 16-24 घंटे के दौरान तक बचाई जा सकती है। स्ट्रोक में 16-24 घंटे में यदि मरीज अस्पताल में पहुंचते हैं तो थ्रांबेक्टॉमी से इलाज कर जान बचाई जा सकती है। साथ ही उन्होंने सीनियर सिटीजन के सवालों के जवाब भी दिए। मेदांता अस्पताल हमेशा सीनियर सिटीजन के बेहतर इलाज के लिए तत्पर है। --------------------------------------------------------------------------------- Medanta Hospital Lucknow Distributed Privileged Cards to Senior Citizens Dr Atul Dubay Dr Thakkad

Comments

Popular posts from this blog

नए अल्ट्रा-हाई टैक्स की वजह से विदेशी अवैध ऑनलाइन गेम्स का रुख कर रहे भारतीय

लोगों के बीच आया WCSO का 1090 Mascot

फिक्की एफएलओ ने महिला उद्यमियों को सशक्त करने के लिए सिलीगुड़ी चैप्टर लांच