सहारा हॉस्पिटल में तीमारदारों के लिए विश्रामालय की सुविधा शुरू
सहारा हॉस्पिटल में तीमारदारों के लिए विश्रामालय की सुविधा शुरू
लखनऊ : सहारा हॉस्पिटल में सोमवार को मरीज के परिजनों के लिए विश्रामालय (डारमेट्री) की सुविधा शुरू की गयी है, जहां उन्हें रहने, खाने की सुविधा मिलेगी। अभी इस विश्रामालय में 30 से अधिक लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गयी है। हॉस्पिटल प्रशासन के अनुसार अगर तीमारदारों (मरीज के परिजनों) की संख्या बढ़ी तो विश्रामालय को और अधिक विस्तारित किया जाएगा। सहारा इंडिया परिवार के सीनियर एडवाइजर अनिल विक्रम सिंह और सहारा हॉस्पिटल के मेडिकल निर्देशक डॉ. मजहर हुसैन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर विश्रामालय का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर अनिल विक्रम सिंहजी ने बताया कि हॉस्पिटल में तीमारदारों(मरीज के परिजनों) के ठहरने की पहले से व्यवस्था है लेकिन अब इस नये तरह के विश्रामालय में तीमारदारों को सुबह के समय में नाश्ता, दोपहर व रात में भोजन दिया जाएगा और इसके साथ ही विश्राम के लिए बेड और सामान रखने के लिए एक अलमारी भी दी जाएगी। सभी सुविधाओं के लिए बहुत ही रियायती दरों का शुल्क लिया जाएगा। इस सुविधा को शुरू करने के पीछे एक उद्देश्य है कि मरीज के परिजनों पर ज्यादा आर्थिक बोझ ना पड़े। उन्होंने कहा कि हमारे मुख्य अभिभावक सहाराश्रीजी ने उत्तर भारत को ऐसा अस्पताल दिया है जहां विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं मरीजों को एक ही छत के नीचे मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि सामान्य ही नहीं जटिल बीमारियों से पीड़ित मरीजों को बेहतर उपचार देकर हम चिकित्सा क्षेत्र में निरंतर नए आयाम को स्थापित कर रहे हैं। साथ ही सहारा हॉस्पिटल में मरीजों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने हेतु निरंतर नयी सेवाएं
विस्तारित की जा रही हैं।
इस आवसर पर सहारा अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर और बड़ी संख्या में पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद थे।
-------------------------------------------------------------------------------------------------
Sahara HOspital Lucknow
Dr Mazher Husan
Subrat Ray Sahara
Comments
Post a Comment