पेप्सी ने म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर के साथ की धमाल मचाने की तैयारी
ए यूथ एंथम ''चेक माइ फिज़’’ में बादशाह और जैकलिन फर्नांडीज़ की हिट जोड़ी शामिल
एक शब्द । चार अक्षर। एक अरब लोगों का भरोसा। यह है स्वैग , यानि ऐसा सांस्कृतिक नज़रिया जो युवाओं के भरोसे को एकदम सही अंदाज़ में दर्शाते हुए इस नइ पीढ़ी के अदम्य जज़्बे का जश्न मनाता है। उनके इसी जीवन दर्शन को साकार करते हुए, पेप्सी ने आज एक नया समर एंथम पेश किया है जो आपकी अगली पार्टी में वाकई जान डाल देगा। यह हर घूंट में स्वैग कैम्पेन की अगली कड़ी है और इसमें दिखायी दे रहे हैं भारत के दो सबसे बड़े यूथ आइकॉन्स - बादशाह और जैकलिन फर्नांडीज़ जो अपनी संगीतमय हैट्रिक के साथ भारत में तूफान बरपा करने के लिए तैयार हैं। पेप्सी के नए संदेश ‘ मोर फिज़ , मोर रिफ्रेशिंग ’ को एक कदम आगे बढ़ाते हुए, नया जोशीला एंथम युवाओं को अपनी व्यक्तिगत पहचान, अपने अलबेलेपन को दम ठोंककर स्वीकार करने और अपने दिल की बात हर कदम पर सुनने को प्रोत्साहित करता है। पेप्सी ने इस कैम्पेन को साकार करने के लिए वन डिजिटल एंटरटेनमेंट और यूनीवर्सटल म्यूजिक ग्रुप के साथ भागीदारी की है। एंथम को आज सवेरे मुंबई में जाने.माने सितारों की चकाचौंध के बीच लॉन्च किया गया। इस नए शाहकार पर जैकलिन फर्नांडीज़ और बादशाह जमकर झूमे, जल्द ही यह नया एंथम हरेक की जुबान पर चढ़कर बोलेगा। एंथम के बारे में सौम्या राठौर, कैटेगरी लीड, कोला, पेप्सिको इंडिया ने कहा, कल्चर क्यूरेटर के नाते, पेप्सी हमेशा अपने ग्राहकों से जुड़ाव को मजबूत करती रही है और एक बार फिर ब्रैंड म्युजिक और डांस के साथ हाजिर है। इस बार, बेहद लोकप्रिय सुपरस्टार्स के साथ मिलकर दुनियाभर की दमदार संस्कृतियों को एक साथ लाने की तैयारी है। इस नए एंथम के बोल ' चेक माइ फिज़ ’ दरअसल, आज के युवाओं के खुद पर अदम्य भरोसे का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं। बादशाह की बीट्स, जैकलिन फर्नांडीज़ की डांस मुद्राएं स्क्रीन पर धुंआ उठाने के लिए तैयार हैं। बॉलीवुड के अहमद खान ने वीडियो का डायरेक्शन पक्ष बखूबी संभाला है और हमें उम्मीद है कि जल्द ही पूरा भारत इस गीत को गुनगुना रहा होगा और इसकी धुन हमारे कानों में घुल रही होगी।”
इस गीत और पेप्सी के साथ अपने लंबे जुड़ाव के बारे में, बादशाह ने कहा, “ मै एक बार फिर पेप्सी के नए समर एंथम के साथ जुड़कर बेहद रोमांचित हूं। मैं खुद को चैलेंजर मानता आया हूं और पेप्सी की चैलेंजर फिलॉसफी से इत्तफाक रखता हूं कि हमें अपने स्वैग को, अपनी जिंदगी के हर पहलू को पूरी ईमानदारी के साथ स्वीकार करना चाहिए। मैंने अपने आप पर हमेशा दृढ़ विश्वास रखा है। मुझे यकीन है कि लोगों को भी यह एंथम उतना ही पसंद आएगा जितना मुझे इसे तैयार करते हुए आया है!”
इस एंथम के बारे में,बॉलीवुड स्टार जैकलिन फर्नांडीज़ का कहना है, “हमारी पीढ़ी अपनी हर बात को पूरे विश्वास के साथ स्वीकार करने में यकीन रखती है और जो भी राय कायम करती है, उस पर पूरा भरासो करती है, फिर चाहे वो मनपसंद कपड़े हों या कॅरियर का चुनाव। मैं पेप्सी के नए समर एंथम का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूंए यह गीत भी आज के युवाओं की सोच और अंदाज़ को आगे बढ़ाने वाला है - अपनी धुन और संदेश से लोगों को हतप्रभ कर देने वाला यह गीत वाकई संगीत की दुनिया में धमाल मचाने वाला है। यह गीत एकदम सहज, जोशीला होने के साथ-साथ हमारे सरोकारों का आईना है। इसके डांस स्टैप्स, म्युजिक, कलर और कॉस्ट्यूम्स मिलकर पूरा माहौल बनाने वाले हैं। मैं अपने प्रशंसकों को इस स्वैग अनुभव से रूबरू होता देखने के लिए बेताब हूं।“ बॉलीवुड डायरेक्टर अहमद खान ने कहा यह नया समर एंथम दरअसल, सुपरकूल डांस नंबर है जो आज के दौर की पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करता है द- निस्संकोच, आत्मविश्वास और स्वैग से भरपूर। हमने उनके इसी अंदाज़ को इस वीडियो में दिखाया है। मुझे जैकलिन और बादशाह के साथ काम करके काफी मज़ा आया और यह मौज.मस्ती स्क्रीन पर साफ देखी जा सकती है। मैं वाकई उस जादुई अहसास को प्रदर्शित करने के लिए बेचैन हूं जो हमने एक बार फिर पेप्सी के साथ मिलकर तैयार किया है। यह गाना यूट्यूब समेत अन्य लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफार्मों पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।
आप इस जोशीले गीत को आप यहां देख सकते हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=Jf1k1FGOIsg
---------------------------
Pepsi
BadSha And Jaklin
Cool-Cool
--
Comments
Post a Comment