इलाज के प्रति लापरवाही के कारण भारत में अस्थमा का भार बढ़ रहा- डॉ राहुल राठौर

अस्थमा जागरुकता माहः हुज़ैफ़ा अंडरडायग्नोसिस एवं इलाज के प्रति लापरवाही के कारण भारत में अस्थमा का भार बढ़ रहा ग्लोबल बर्डन ऑफ डिज़ीज़ जीबीडीद्ध अध्ययन के मुताबिक भारत में 30 मिलियन से ज्यादा लोग अस्थमा का शिकार हैं जो पूरे विश्व में अस्थमा के भार के 13,09 प्रतिशत के बराबर है। जबकि अस्थमा से होने वाली मौतों के मामले में भारत का योगदान 42 प्रतिशत से ज्यादा है। रुग्णता और मृत्यु का प्रमुख कारण होने के बाद भी सालों तक इस बीमारी का निदान एवं इलाज नहीं कराया जाता है। दुनिया में आबादियों पर आधारित अध्ययनों के मुताबिक अस्थमा के 20 से 70 प्रतिशत मरीजों का निदान नहीं हो पाता है और वो इलाज से वंचित रह जाते हैं। अस्थमा का निदान एवं इलाज अनेक कारणों से नहीं हो पाता हैए जिनमें बीमारी की जागरुकता कम होना इन्हेलेशन थेरेपी का पालन न करनाए अज्ञानताए गरीबी और सामाजिक कलंक शामिल हैं। मरीज शुरुआती लक्षणों को नजरंदाज कर जाते हैंए जिससे उनकी स्थिति और ज्यादा गंभीर हो जाती है। ग्लोबल अस्थमा नेटवर्क जीएएन अध्ययन के अनुसार भारत में शुरुआती लक्षणों वाले 82 फीसदी और गंभीर अस्थमा वाले 70 फीसदी मरीजों का निदान नहीं हो पाता है। श्रेष्ठ इलाज नियमबद्धता से करवाने वाले मरीजों की संख्या भी बहुत कम है और प्रतिदिन इन्हेलेशन थेरेपी 2ण्5 प्रतिशत से भी कम मरीज लेते हैं। अस्थमा को आम जनता श्वास या खांसी और जुकाम के नाम से भी जानती है। यह सांस की एक लंबी बीमारी हैए जिसमें सांस लेने में तकलीफ छाती में दर्द, खांसी, और सांस लेने में घरघराहट होती है। इस बीमारी से फेफड़ों में मौजूद वायुनलिकाएं प्रभावित होती हैं, जिससे उनमें दीर्घकालिक सूजन आ जाती हैए और उत्तेजकों के प्रति ज्यादा संवेदनशील हो जाती हैं जिससे अस्थमा का दौरा पड़ने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। ग्लोबल अस्थमा नेटवर्क ;जीएएनद्ध अध्ययन का उल्लेख करते हुएए डॉण् राहुल राठौरए पल्मोनोलॉजिस्टए चरक हॉस्पिटलए ने अस्थमा से जुड़े सामाजिक कलंक को दूर किए जाने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहाए ष्ष्जब अस्थमा का मरीज डॉक्टर से संपर्क करता हैए तो केवल 71 प्रतिशत डॉक्टर ही उसकी बीमारी को अस्थमा का नाम देते हैंए जबकि अन्य एक तिहाई डॉक्टर ;29 प्रतिशतद्ध इस बीमारी को किसी और नाम से बुलाते हैं। मरीजों के मामले में भी अस्थमा के केवल 23 प्रतिशत मरीज ही अपनी बीमारी को अस्थमा कहकर बुलाते हैं। अस्थमा से जुड़ा सामाजिक कलंक और इन्हेलर्स का उपयोग पूरे समाज में विस्तृत रूप से व्याप्त है। इसके अलावाए मरीज दवाईयों को नियमित रूप से नहीं लेता और जब उसके लक्षण प्रकट होते हैंए तभी दवाईयों का सेवन करता है। अस्थमा से जीतने के लिए जागरुकताए अस्थमा को स्वीकार किया जाना और अस्थमा के इलाज का नियम से पालन करना बहुत जरूरी है। डॉ राहुल राठौरए ने बताया अस्थमा को एक कलंक माना जाता है और कई मरीज इस बीमारी को छिपाया करते हैं। मरीज डॉक्टर के पास तभी जाता हैए जब उसके लक्षण गंभीर हो जाते हैं और उन्हें सहन कर पाना मुश्किल हो जाता हैए और उसके बाद ही वह लिखी गई दवाई लेना शुरू करता है। हमें मरीज को समझाना होगा कि लक्षण प्रकट न होने का मतलब यह नहीं कि मरीज को अस्थमा नहीं। अस्थमा के इलाज में यह सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। कई मरीजए जैसे ही बेहतर महसूस करना शुरू करते हैं वो इन्हेलर का इस्तेमाल बंद कर देते हैं। इन्हेलर बंद कर देने से लक्षण और गंभीर बनकर प्रकट होते हैंए जिससे बीमारी और ज्यादा बिगड़ सकती है। साथ ही इन्हेलर नुकसानदायक होते हैं और इनकी लत पड़ जाती हैए इस तरह की गलत धारणाएं इलाज का नियम से पालन करने में आने वाली बड़ी बाधाएं हैं। इस समस्याओं का सख्ती से समाधान किया जाना बहुत जरूरी है। मरीज को जरूरी है कि वह फिज़िशियन से समय पर परामर्श लेए ताकि उसे सही जानकारी मिल सके और उसके लक्षणों का निदान हो सकेए जिससे समय पर सही इलाज शुरू हो। अस्थमा के इलाज के लिए समय पर निदान बहुत जरूरी है। अपने अस्थमा के लक्षणों को समझें और अपने डॉक्टर से परामर्श लें। --------------------------------------------- Asthma Awareness Month Dr Rahul Rathore, Pulmonologist, Charak Hospital

Comments

Popular posts from this blog

नए अल्ट्रा-हाई टैक्स की वजह से विदेशी अवैध ऑनलाइन गेम्स का रुख कर रहे भारतीय

फिक्की एफएलओ ने महिला उद्यमियों को सशक्त करने के लिए सिलीगुड़ी चैप्टर लांच

मुट्ठीभर बादाम से भारतीय परिवारों की प्रोटीन की आवश्यकता पूरी होती है -मास्टरशेफ विजेता पंकज भदौरिया