यावर अली शाह को आईआईसी कैटेलिस्ट सम्मान
आईआईसी 22 राष्ट्रीय सम्मेलन में यावर अली शाह को आईआईसी कैटेलिस्ट सम्मान
लखनऊ यावर अली शाह, सह-संस्थापक और सीईओ, एएमए हर्बल लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड को आईआईसी 2022 राष्ट्रीय सम्मेलन में आईआईसी कैटेलिस्ट सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें वैश्विक अर्थव्यवस्था, समाज, और पृथ्वी के भौतिक वातावरण जैसी तीन जटिल प्रणालियों के परस्पर समन्वय पर विचार तथा हल पर आयोजित राष्ट्रीय गोष्ठी में दिया गया । शुक्रवार को जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट लखनऊ में आरम्भ हुए दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन आईआईसी 2022 के 16वें संस्करण का विषय "रेसिलिएंस एंड सस्टेनिबिलिटी ऐज़ द ड्राइवर्स ऑफ़ ग्रोथ" है जिसका अर्थ विकास के लिए आवश्यक चालकों के रूप में लचीलापन और स्थिरता का महत्त्व है।
इस वर्ष आईआईसी 2022 सम्मेलन के प्रथम दिन श्री यावर अली शाह सहित उद्योग जगत के कुछ उन ख़ास लोगो को आईआईसी कैटेलिस्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिन्होंने कोविड संकट के दौरान अपने कारोबार को बनाए रखने के साथ साथ समाज के लिए भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।
सम्मानित हुई हस्तियों में राजेश निगम, निदेशक, करम इंडस्ट्रीज; सुदीप गोयनका, निदेशक, गोल्डी मसाला (शुभम गोल्डी मसाला), कानपुर; जय अग्रवाल, प्रबंध निदेशक, ज्ञान डेयरी, लखनऊ; शशांक अग्रवाल, निदेशक, कानपुर प्लास्टिकपैक, कानपुर; संदीप कोहली, पार्टनर, कोहली ब्रदर्स; एल के झुनझुनवाला, चेयरमैन, के एम शुगर मिल्स; विनायक नाथ, सह-संस्थापक, निदेशक के रूप में संस्थापक और एमडी, नौकरी महाकुंभ (2014), सह-संस्थापक स्कूल क्विज लीग (2012); आमोद गुजराल, अध्यक्ष, एन्कार्डियो-राइट इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड; सचिन अग्रवाल और आलोक अग्रवाल, प्रबंध निदेशक, पीटीसी; अधेजा श्रीवास्तव, निदेशक, ऑर्गेनो टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड; संतोष श्रीवास्तव, एमडी, बायोजेनिक्स इंक प्राइवेट लिमिटेड; तथा रोहित कुमार, स्वास्थ्य पेशेवर, टाटामोटर्स शामिल थे। आईआईसी 2022 के प्रायोजकों में एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, इंडियन बैंक, सीपी मिल्क - ज्ञान डेयरी, आदि भी शामिल हैं।
Comments
Post a Comment