एग्जिट पोल के बाद भी सटोरियों की पहली पसंद है सपा

एग्जिट पोल के बाद भी सटोरियों की पहली पसंद है सपा हुजेफा लखनऊ। अब बस कुछ ही घंटों के इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश की सत्ता पर किसका कब्जा होगा इसकी तस्वीर साफ हो जाएगी, लेकिन उसके पहले भी सटोरियों ने भी अपने पैर पसार दिए हैं। भाजपा एवं सपा के बीच सत्ता की जंग में सटोरिए भी कुछ स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं लेकिन एग्जिट पोल के आए नतीजों के बाद भी सपा सटोरियों की पहली पसंद बनी हुई है। एग्जिट पोल से पहले सटोरिए सपा को 60 का भाव दे रहे थे लेकिन एग्जिट पोल आने के बाद भी सपा से सटोरियों की दिलचस्पी कम नहीं हुई है और अब भाजपा व सपा का भाव 50-50 का बराबरी पर चल रहा है। लखनऊ की कुर्सी के लिए जहां जंग राजनैतिक दलों के बीच छिड़ी है वहीं सटोरिए भी अपनी अलग जंग छेड़े हैं इसमें कोई कंगाल होगा तो कोई मालामाल। सत्ताधारी भाजपा पुराना इतिहास दोहराने की जददोजहद में है तो सपा भाजपा को कुर्सी से हटाकर कब्जा अपने काम व भाजपा की असफलता से करना चाह रही है। चुनाव के दौरान आरोपों-प्रत्यारोपों से लेकर बड़बोलेपन के नजारे भी खूब देखने को मिले। प्रदेश के लगभग सभी जनपदों में चुनाव दिलचस्प रहा। भाजपा, सपा, कांग्रेस व बसपा सहित सभी अन्य प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज ईवीएम मशीनों से होगा। चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ा और चुनावी आबोहवा फैलती रही वैसे वैसे सटोरियों ने भी अपने पांव पसारने शुरू कर दिए। आधा चुनाव निपटने के बाद हार-जीत के दांव लगने शुरू हो गए थे और प्रत्याशी से लेकर सूबे की सत्ता तक के लिए सटोरियों ने अपने भाव खोल दिए। जिले की सभी सीटों में भी सटोरियों ने प्रत्याशियों पर दांव लगाए हैं। देखना है कि सत्ता की इस जंग में कौन मालामाल होता है और कौन कंगाल लेकिन यहां चौक, चूड़ी वाली गली मुराईन टोला, पीरनपुर, रेल बाजार आबूनगर क्षेत्रों में सटोरियों ने अपना बड़ा जाल फैला रखा है, और दांव लगाने वालों की चहल कदमी देखी जा रही है। ये किसी की नजर में न आए इसके लिए ज्यादातर दांव मोबाइल के जरिए लगाए जा रहे हैं। ---------------------------- sp,bsp,bjp

Comments

Popular posts from this blog

नए अल्ट्रा-हाई टैक्स की वजह से विदेशी अवैध ऑनलाइन गेम्स का रुख कर रहे भारतीय

फिक्की एफएलओ ने महिला उद्यमियों को सशक्त करने के लिए सिलीगुड़ी चैप्टर लांच

मुट्ठीभर बादाम से भारतीय परिवारों की प्रोटीन की आवश्यकता पूरी होती है -मास्टरशेफ विजेता पंकज भदौरिया