नया उत्पाद - रियलमी नार्ज़ो 50 प्रस्तुत
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे तेजी से विकसित होते हुए स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने आज अपने नार्ज़ो परिवार में नया सदस्य - रियलमी नार्ज़ो 50 प्रस्तुत किया। यह नया सदस्य, रियलमी नार्ज़ो 50 ‘शक्तिशाली परफ़ॉर्मेंस बूस्टर’ स्मार्टफोन है, जो गेमिंग प्रेमियों को बहुत पसंद आएगा क्योंकि इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रोसेसर, खूबसूरत डिस्प्ले, फास्ट चार्जिंग की क्षमता एवं लंबी चलने वाली बैटरी है। इस लॉन्च के बारे में, माधव शेठ सीईओ, रियलमी इंडिया, वीपी, रियलमी एवं प्रेसिडेंट, रियलमी इंटरनेशनल बिज़नेस ग्रुप ने कहा ‘रियलमी नार्ज़ो सीरीज़ एक फुल-पैक्ड परफॉर्मेंस पर केंद्रित स्मार्टफोन है और अब तक, हमें अपने सभी पिछले उत्पादों के लिए यूज़र्स की ओर से बेहतरीन प्रतिक्रिया व सराहना मिली है। आज 7 मिलियन से ज्यादा लोग नार्ज़ो का उपयोग करते हैं और हम बेहतरीन फीचर्स के साथ लाखों विकसित होते हुए स्मार्टफोन यूज़र्स को आकर्षित करते रहेंगे। युवा प्लेयर्स को शक्ति, परफॉर्मेंस एवं फन का सर्वश्रेष्ठ मिश्रण प्रस्तुत करने के हमारे उद्देश्य के अनुरूप हमने रियलमी नार्ज़ो 50 प्रस्तुत किया है। इस नए स्मार्टफोन के साथ यूज़र्स रोमांचक गेमिंग सत्रों का आनंद ले सकते हैं, क्योंकि इसका मीडियाटेक हीलियो जी96 प्रोसेसर अपने सेगमेंट का सर्वश्रेष्ठ प्रोसेसर है। इस नए उत्पाद के लॉन्च के साथ हमें इसकी बिक्री के लिए एमेज़ॉन के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा करने की खुशी है। यह नया सहयोग हमें बड़ी संख्या में दर्शकों तक पहुंचने में मदद करेगा और ऑनलाईन सेल्स के बाजार में रियलमी की स्थिति को मजबूत करेगा सेगमेंट के सर्वश्रेष्ठ गेमिंग प्रोसेसर के साथ रियलमी नार्ज़ो 50 में मीडियाटेक हीलियो जी96 प्रोसेसर है। इस प्रोसेसर में दो कॉर्टेक्स-ए76 कोर और छः कॉर्टेक्स-ए55 कोर 2.05 गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड से काम करती हैं। इसमें 120हर्ट्ज़ के रिफ्रेश रेट एवं 180 हर्ट्ज़ के टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.6 ईंच का डिस्प्ले है, जो युवा प्लेयर्स को सबसे स्मूथ डिस्प्ले प्रदान करता है। इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी लगी है, जिसे 33 वॉट की डार्ट चार्जिंग द्वारा 70 मिनट के अंदर 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। रियलमी नार्ज़ो 50 में अद्वितीय डाईनामिक रैम एक्सपैंशन टेक्नॉलॉजी है, जो रैम को 11जीबी तक बढ़ाकर प्लेयर को बहुत ही सुगम अनुभव प्रदान करती है। रियलमी नार्ज़ा 50 में 50 मेगापिक्सल का एआई ट्रिपल कैमरा है। यह दिन हो या रात, बहुत ही शानदार इमेज क्वालिटी कैप्चर करता है और अल्ट्रा-क्लियर एवं रिच डिटेल्स प्रदान करता है। इसके प्राईमरी कैमरा में विशाल क्षेत्र के साथ 50 मेगापिक्सल का इमेज सेंसर है, जो पर्याप्त रोशनी को कैप्चर कर पिक्चर्स को ज्यादा स्पष्ट व चमकदार बनाता है। इसमें सुपर क्लोज़ फ़ोकस डिस्टैंस के साथ मैक्रो लैंस है, जो सूक्ष्म चीजों की बहुत ही साफ व विस्तारयुक्त फोटोग्राफी संभव बनाता है तथा ब्लैक एंड व्हाईट लैंस पोर्टे्रट को स्पेशल आर्टिस्टिक इफ़ेक्ट प्रदान करता है। इस स्मार्टफोन में केवलर स्पीड टैक्सचर डिज़ाईन है, जो रेसिंग कारों से प्रेरित है। इसका वजन 194 ग्राम है। इसकी मोटाई केवल 8.5 मिमी. है। यह अल्ट्राफास्ट साईड फ़िंगरप्रिंट के साथ आता है, जिसमें पॉवर बटन और फ़िंगरप्रिंट सेंसर एक ही जगह हैं। रियलमी नार्ज़ो 50 दो स्टाईलिश रंगों - स्पीड ब्लैक और स्पीड ब्लू में उपलब्ध होगा और यह दो स्टोरेज वैरिएंट्स में 4जीबी$64जीबी में 12,999 रु. में और 6जीबी$128जीबी में 15,499 रु. में मिलेगा। रियलमी नार्ज़ो 50 की पहली सेल 3 मार्च, दोपहर 12ः00 बजे से एमेज़ॉन, रियलमी.कॉम एवं मेनलाईन चैनल्स पर शुरू होगी।
____________________________________________________
Realme narzo 50
Good very nice 😊
ReplyDelete