मए हर्बल ने ह्यूमैरी ब्रांड किया लॉन्च
एमए हर्बल ने ह्यूमैरी ब्रांड किया लॉन्च -दुनिया की पहली 100 प्रतिशत हर्बल/प्राकृतिक खाद्य वॉश रेंज जो संपूर्ण रूप से खाद्य पदार्थों को बनाएगी बेहतर लखनऊ, 19 जनवरी 2022: उपभोक्ताओं की बेहतरी को ध्यान में रखते हुए ए.एम.ए. हर्बल ने में हर्बल, जैविक और पर्यावरण के अनुकूल समाधान लाने और इनोवेशन करने के अपने मिशन को कायम रखते हुए वेजिटल वेलनेस ब्रांड ह्यूमैरी को लॉन्च किया है। लॉन्च के पश्चात पेस्टिसाइड के नुकसान पर आधारित एक सत्र का आयोजन भी किया गया जिसमें केजीएमयू के बायोकेमिस्ट्री डिपार्टमेंट के हेड डॉक्टर अब्बास अली मेहंदी, गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड डॉक्टर सुमित रूंगटा, गाइनी विभाग की प्रोफेसर डॉक्टर सुजाता देव व एएमए हर्बल के को-फाउंडर व सीईओ श्री यावर अली शाह ने अपने विचार रखे। ह्यूमैरी दुनिया की पहली व्यापक हर्बल / प्राकृतिक फ़ूड वॉश रेंज है जिसका उद्देश्य उपभोक्ताओं और उनके प्रियजनों को उन संभावित हानिकारक प्रभावों से बचाना है जो विभिन्न कीटनाशकों, कीटाणुओं, बैक्टीरिया, कृत्रिम कोटिंग आदि से होने की सम्भावना है जिनका प्रभाव मनुष्यों पर इनके अनजान रूप से इनके संपर्क म...