हुनर हाट का केंद्रीय मंत्री मनसुख ने किया उद्घाटन
हुनर हाट का केंद्रीय मंत्री मनसुख ने किया उद्घाटन
ऐसे आयोजनों से कलाकारों और दस्तकारों को मंच मिलता है:नकवी
लखनऊ। शुक्रवार को लखनऊ मे शुरु हुए हनर हार्ट का में देशभर के दस्तकारों शिल्पकारों की परंपरागत पुश्तैनी कला को प्रमोट प्रिजर्व करने के प्रमाणित प्लेटफार्म हुनर हाट का उद्घाटन लखनऊ में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक मंत्री डॉ मनसुख मांडवीया ने अवध विहार योजना ग्राउंड लखनऊ में किया। यह आयोजन 12 से 21 नवंबर तक चलेगा। 32 वे हुनर हाट के उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री एवं उप नेता राज्यसभा मुख्तार अब्बास नकवी, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, आशुतोष टंडन, सिद्धार्थ नाथ सिंह, बृजेश पाठक और नंद गोपाल गुप्ता नंदी तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। लखनऊ में लगे हुनर हाट में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली नागालैंड मणिपुर बिहार आंध्र प्रदेश, झारखंड गोवा, पंजाब लददाख, कर्नाटक, गुजरात, हरियाणा, जम्मू.कश्मीर पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र छत्तीसगढ़, केरल सहित 30 से ज्यादा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 600 से ज्यादा दस्तकार, शिल्पकार, कारीगर सम्मिलित हुए। हुनर हाट में हुनर के उस्ताद कारीगर अपने साथ लकड़ी, ब्रांस, शीशे बांस, कपड़े, कागज, मिटी आदि के शानदार उत्पाद प्रदर्शित है। इसके अलावा यहां देश के विभिन्न क्षेत्रों के पारंपरिक व्यंजन भी हुनर हाट के स्टॉल पर उपलब्ध हैं,हुनर हाट में विश्वकर्मा वाटिका के अलावा सर्कस का भी प्रदर्शन होगा जहां लोग भारतीय सर्कस कलाकारों के शानदार पारंपरिक कौशल को देख सकेंगे। प्रेसवार्ता में केंद्रीय मंत्री मनसुख ने कहा लोकल फॉर वोकल की तर्ज पर यह हुनर हाट का आयोजन किया जा रहाा है, इससे रोजगार के अवसर पर पैदा होगें और बेराजेगारी कम होगी। इस अवसर पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा पिछले 6 वर्षों में हुनर हाट के माध्यम से 6,75000 से ज्यादा दस्तकारों, शिल्पकार कारीगरों और उनसे जुड़े लोगों को रोजगार और रोजगार के अवसर मुहैया कराए गए हैं। हुनर हाट ई प्लेटफार्म के साथ ही जेम पोर्टल पर भी देश विदेश के लोगों के लिए उपलब्ध है जहां लोग सीधे दस्तकारों शिल्पकारों, कारीगरों के बेहतरीन उत्पादों को देख खरीद सकते हैं, स्वदेशी को बढ़ावा देने में हुनर हाट का बहुत योगदान है। इस अवसर पर शहीद कैप्टन मनोज पांडेय के परिजनों को तथा उमर उशफाखुल्ला खान के परिजनों को और काकोरी काण्ड के शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया। हुनर हाट में दर्शकों का प्रवेश निशुल्क है।
-----------------------------------------
lucknow huner hat mukhtar abbas naqvi
brajesh pathak
manshukh madvi
Comments
Post a Comment