मेलोरा ने लखनऊ में पहला अनुभव केंद्र शुरू किया
मेलोरा ने लखनऊ में पहला अनुभव केंद्र शुरू किया 9 अनुभव केंद्र के साथ औऱ डिजीटल उपस्तिथि का विस्तार प्रत्येक पिन कोड में, मेलोरा सभी तक पहुँच योग्य, हॉलमार्क, ट्रेंडी औऱ सस्ते फाइन ज्वैलरी बनाता है लखनऊ, 27 अक्टूबर 2021: मेलोरा भारत का सबसे तेजी से बढ़ने वाला डी 2 सी आभूषण ब्रांड सस्ते और प्रत्येक दिन पहनने वाले फैशनेबल आभूषण को बनाता है। इन्होंने हाल में ही पहला अनुभव केंद्र लखनऊ में फोइनिक्स पलासीयो माल में लांच करने की घोषणा की है। इस लांच के बाद मेलोरा के 9 अनुभव केंद्र हो चुके है औऱ यह ब्रांड इस वर्ष तक 350 औऱ अनुभव केंद्र खोलेगा। मेलोरा के अनुभव केंद्र फ्रैश और डायनमिक हैं और यह आभुषण ऐसे डिज़ाइन किए गए हैं जिसे ग्राहक किसी भी जगह पहन सकते है स्टोर में ऑनलाइन खरीदारी करें; स्टोर शिप टू होम और एवरीथिंग इन बिटविन मेलोरा एकमात्र हल्का और ट्रेंडी गोल्ड ज्वैलरी ब्रांड है जो सरकार के 256 के आदेश से पहले सभी 718 भारतीय जिलों में बीआईएस हॉलमार्क वाले पीस पेश करता है। मेलोरा भारत में बीआईएस हॉलमार्क वाले सोने के आभूषण खरीदने के महत्व के बारे में उपभोक्ताओं को शिक्षित करने के लिए एक अभियान...