क्या टीबी भी कोरोना जितना संक्रामक है- डॉ भरत
क्या टीबी भी कोरोना वायरस जितना ही संक्रामक है डॉ भरत गोपाल निदेशक नेशनल चेस्ट सेंटर ग्लोबल कॉलीशन ऑफ टीबी एक्टिविस्ट्स जीसीटी की नवीनतम रिपोर्ट इंपैक्ट ऑफ कोविड.19 ऑन द टीबी एपिडेमिक कम्युनिटी पर्सपेक्टिवष् के अनुसार कॉरोना वायरस से संक्रमित होने के डर की वजह से भारत में टीबी के हर दूसरे रोगी को इलाज नहीं मिल सका है। इस डर और देशव्यापी लॉकडाउन मार्च-मई के कारण भी टीबी मरीजों द्वारा परामर्श के लिए डॉक्टरों के पास जाना और टीबी परीक्षण एक्स.रेए कल्चर और लीवर फंक्शन कराने की संख्या में कमी आई है। इसके अलावा विभिन्न अध्ययनों में यह पाया गया कि 0,37.4,47ः कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों को टीबी है। इन बातों के मद्देनजर विशेषज्ञों ने टीबी से जुड़ी सेवाओं को तेज किए जाने की मांग की है और कोरोना वायरस जितनी ही संक्रामक इस बीमारी से जूझ रहे लाखों लोगों को बचाने के लिए परीक्षण और प्रक्रियाओं को बढ़ाने की नीति को अपनाया है। टीबी एक साइलेंट किलर है जिससे प्रति वर्ष वैश्विक स्तर पर 10 मिलियन लोग प्रभावित होते हैंए और इनमें से लगभग 1,5 मिलियन लोगों की मौत हो जाती है। भारत में दुनिया के लगभग 27 से...