वेस्टिज* वीगन और पेटा सर्टिफाइड एश्योर नेचुरल रेंज
- Get link
- X
- Other Apps
नई दिल्ली,11 सितंबर,डायरेक्ट सेलिंग कंपनी और डीएसएन ग्लोबल 100 रैंकिंग के मुताबिक दुनिया की टॉप 30 डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों में शामिल एकलौती भारतीय कंपनी वेस्टिज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड ने नए ब्रांड एश्योर नेचुरल की लॉन्चिंग के साथ नेचुरल पर्सनल केयर सेगमेंट में कदम रखते हुए अपनी सबसे लोकप्रिय पर्सनल केयर कैटेगरी को विस्तार दिया है। अगस्त,2020 में शुरुआती लॉन्चिंग की व्यापक सफलता के बाद कंपनी ने 6 नए उत्पाद लॉन्च किए हैं। ये उत्पाद हैं एश्योर नेचुरल हेयर मास्क, एश्योर नेचुरल हैंड एंड बॉडी क्रीम, एश्योर नेचुरल मिसलर वाटर, एश्योर नेचुरल मड मास्क, एश्योर नेचुरल मल्टीफंक्शनल ऑयल एवं एश्योर नेचुरल फेशियल फोम। एश्योर नेचुरल उत्पादों की पहली खेप की लॉन्चिंग को जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली और करीब 1,00,000 डिस्ट्रीब्यूटर्स ने उन उत्पादों को खरीदा। इस ब्रांड के तहत उत्पादों को प्राकृतिक तत्वों के सत्व से बनाया जाता है। इस दौरान यूजर्स के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का भी पूरा ध्यान रखा जाता है। यह रेंज 100 प्रतिशत वीगन है, जानवरों पर इसका परीक्षण नहीं हुआ है और पेटा से सर्टिफाइड है। इन उत्पादों में सल्फेट, खतरनाक रसायन, पैराबीनआदि नहीं हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि ग्राहकों को यथासंभव पूरी तरह प्राकृतिक तरीके से उचित देखभाल मिले। एश्योर नेचुरल रेंज के विस्तार के मौके पर वेस्टिज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री गौतम बाली ने कहा, 'अपने बेहतरीन नतीजों के दम पर एश्योर नेचुरल ने भारत में पर्सनल केयर सेग्मेंट में खास पहचान बना ली है। इन उत्पादों ने ग्राहकों और डिस्ट्रीब्यूटर्स के बीच रुचि पैदा की है और पिछले दो महीने में हमारे पर्सनल केयर बिजनेस की बिक्री में कई गुना की तेजी देखी गई है। हमें भरोसा है कि उत्पादों की नई रेंज भी हमारे ग्राहकों की पसंद बनेगी और आगे भी हम भारतीय बाजार में लोगों की जरूरत के हिसाब से बेहतरीन उत्पाद लॉन्च करते रहेंगे।' Attachments area
|
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment