एयरटेल की क्लाउड एनालिटिक्स स्टार्टअप वेबिओ में हिस्सेदारी
लखनऊ : टेलीकॉम प्रमुख भारती एयरटेल ने कहा कि उसने एयरटेल स्टार्टअप एक्सेलेरेटर प्रोग्राम के तहत क्लाउड एनालिटिक्स स्टार्टअप वेबिओ में रणनीतिक हिस्सेदारी ले ली है। क्लाउड टेलीफोनी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित एनालिटिक्स पर केंद्रित वेबिओ के तिरुवनंतपुरम मुख्यालय तेजी से बढ़ते एयरटेल स्टार्टअप एक्सेलेरेटर प्रोग्राम से जुड़ने वाला पांचवां स्टार्टअप है। एयरटेल का प्रोग्राम स्टार्टअप्स को उनकी क्षमता को अनलॉक करने में मदद करता है। आईडीसी के अनुसार सम्भावना है कि भारत में सार्वजनिक क्लाउड सर्विस मार्केट 2024 तक 7.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच सकती है। इसके भीतर, क्लाउड टेलीफोनी बाजार में तेजी से विकास हो रहा है क्योंकि बिज़नेस अपना प्रोसेस क्लाउड आधारित प्लेटफार्मों पर आगे बढ़ा रहा हैं। वेबिओ ने एंटरप्राइज क्लाउड टेलीफोनी सेगमेंट के लिए अत्याधुनिक एनालिटिक्स टूल का निर्माण किया है और एयरटेल स्टार्टअप एक्सेलेरेटर प्रोग्राम के तहत वेबिओ के समाधानों के साथ-साथ उभरती हुई प्रौद्योगिकियों को एयरटेल एक्सेस देने के दौरान वेबिओ के सॉल्यूशन को विस्तृत डिस्ट्रीब्यूशन मिलेगा। एयर...