कोविड मैनेजमेंट इंडिया पर वेबिनार
लखनऊ , प्रमुख वैश्विक दवा कंपनी सिप्ला द्वारा ' प्रैक्टिकल एप्रोच ऑन कोविड मैनेजमेंट इंडिया ' पर वेबिनार आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता लखनऊ के मिडलैंड हेल्थकेयर एंड रिसर्च हॉस्पिटल के निदेशक और सीनियर रेस्पिरेटरी कंसलटेंट , डॉ बी पी सिंह रहे। उन्होंने कोविड- 19 रोगियों के इलाज में फेविपिराविर ड्रग की भूमिका पर चर्चा की। डॉ बी पी सिंह ने वर्तमान में कोविड महामारी की स्थिति पर अपनी पारदर्शिता साझा की और साथ ही उन्होंने कोविड- 19 रोगियों के इलाज में फेविपिराविर दवा की भूमिका को समझाया। उन्होंने कहा , " केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने कोविड- 19 उपचार के लिए पिछले महीने में पांच दवाओं को मंजूरी दी है - दो एंटीवायरल - रेमेडिसविर और फेविपिराविर - और लक्षणों को कम करने के लिए तीन दूसरी दवाइयाँ डेक्सामेथासोन , टोसिलीज़ुमाब और इटोलिज़ुमाब हैं। फेविपिराविर , इस दवा का उपयोग इन्फ्लूएंजा के इलाज के लिए सबसे पहले 2014 में जापान में किया गया था। यह एक ओरल दवा है जिसे सीडीएससीओ द्वारा 19 जून...