पति-पत्नी कर रहे कोविड-19 की ड्यूटी
पति-पत्नी कर रहे कोविड-19 की ड्यूटी, बच्चों से मिलते हैं वीडियो काल पर
हुज़ैफ़ा
लखनऊ। डर मुझे भी लगा फासला देख कर, पर मैं बढ़ती गई रास्ता देख कर, खुद ब खुद मेरे नजदीक आती गई, मेरी मंजिल मेरा हौसला देख कर। यह कहना है राजधानी के कानपुर रोड स्थित लोकबंधु अस्पताल की स्टाफ नर्स रंजना सिंह का जो इस समय कोरोना को परास्त करते हुए आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी कर रही है। रंजना के पति भी पुलिस विभाग में है और दोनों पति-पत्नी महामारी के इस दौर में घर से दूर रह कर देश सेवा कर रहे हैं। रंजना बताती है कि उनके परिवार में 15 साल की एक बेटी और 11 साल का एक बेटा है लेकिन जब कभी बच्चे मां-बाप की कमी महसूस करते हैं तब वीडियो काल के जरिए उनसे बात हो जाती है। रंजना के बुजुर्ग सास-ससुर बच्चों की देखभाल कर रहे हैं और दोनों पति-पत्नी कोविड-19 की कठिन सेवाओं का पालन कर रहे हैं। बच्चों के बारे में बताते हुए भावुक हुई स्टाफ नर्स ने कहा कि बहुत मुश्किल से बच्चों को समझाया कि कोरोना वाइरस से लड़ने के लिए माता-पिता द्वारा कर्तव्य निर्वहन अत्यंत आवश्यक है। देशवासियों से अपील करते हुए रंजना सिंह ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए शक्ति तो आवश्यक है लेकिन जिसके पास सहनशक्ति है विजय उसी की होती है। आज देश ऐसे महावीरों को सलाम कर रहा है जिन्होंने अपने परिवार को दांव पर लगा कर भी देशसेवा के फर्ज को सर्वोपरि रखा है
Comments
Post a Comment