क्या प्रदेश वालों में कम हो रही है दया की भावना?
अंग दान पर जागरूकता के प्रसार में जरूरी है लीडर्स और सेलिब्रिटी की भागीदारी उत्तर प्रदेश में वर्ष 2018 में ब्रेन - डेड मरीजों के अंग दान की संख्या में 50 प्रतिशत से ज्यादा कमी आ गई थी । महाराष्ट्र (132), तमिलनाडु (137), तेलंगाना (167) और आंध्र प्रदेश (45) को तो छोड़िए राष्ट्रीय राजधानी अपने पड़ोसी संघ शासित क्षेत्र चंडीगढ़ (35) से भी काफी पीछे है । प्रति वर्ष राजधानी में सड़क हादसों द्वारा ब्रेन डेड मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है । उत्तर प्रदेश में हर साल ...